SSRS in hindi:-
SSRS का पूरा नाम SQL server reporting services है इसे माइक्रोसॉफ्ट SQL reporting भी कहते हैं. यह माइक्रोसॉफ्ट BI Stack का एक भाग है .
यह पहले से बना हुआ रेडीमेड टूल्स का एक समूह है जिसके द्वारा हम रिपोर्ट्स को create, deploy तथा manage कर सकते हैं.
SSRS के द्वारा हम बहुत सारे डेटा सोर्स से ऐसी रिपोर्ट्स बना सकते है जो कि बहुत ही डायनामिक तथा rich होती है तथा इन सभी रिपोर्ट्स को हम वेब ब्राउज़र मैं देख सकते है.
SSRS में हम रिपोर्ट्स को बहुत सारे फोर्मेट (जैसे- EXCEL, PDF, WORD आदि) में Export कर सकते है.
SSRS रिपोर्ट्स को ईमेल के द्वारा भेजने की अनुमति देता है.
SSRS के साथ हम डेटा के टेबल, ग्राफ्स तथा चार्ट्स का प्रयोग करके formatted रिपोर्ट्स बना सकते है.
ये रिपोर्ट्स सर्वर पर host होती है तथा इन्हें run करने के लिए यूजर parameter पास करता है .
जब रिपोर्ट्स रन होती है तो यह डेटाबेस XML फाइल तथा अन्य डेटा सोर्स मे उपस्थित डेटा को दिखता है .
Advantages Of SSRS In Hindi –
इसके लाभ निम्नलिखित है
1 – इसके द्वारा हम सीधे तथा Efficient (प्रभावी) तरीके से Oracle तथा MS SQL सर्वर डेटाबेसों मे उपस्थित सूचना को एक्सेस कर सकते है .
2 – इसके द्वारा हम रिपोर्ट्स को बहुत तेजी से produce कर सकते है .
3 – इसको आसानी से Deploy किया जा सकता है .
4 – इसके द्वारा सूचना कि डिलीवरी बहुत तेजी से होती है जिसके द्वारा हमे बेहतर decision support प्राप्त होता है .
5 – इसके द्वारा सूचना को इंटरैक्ट तथा edit कर सकते है इसके लिए हमे IT resource की आवश्यकता नही होती है .
6 – इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें रिपोर्ट्स तथा डेटा सोर्स जो है वह सरल XML फाइल के रूप मे स्टोर रहती है .
7 – इसमें Matrix जो है वह Pivot टेबल के रूप मे होती है. इसमें rows, columns तथा Cells होते है जो कि computed डेटा को स्टोर किये हुए रहते है.
निवेदन: आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट के द्वारा बताइए तथा इसे अपने दोस्तों के साथ share करें.
Helpful info
Sir please SSRS architecture ka notes provide krwa do