VB.net variable in hindi:-
आज हम इस पोस्ट में vb.net variable के बारें में पढेंगे तथा उसके variable declaration के बारें में पढेंगे तो चलिए शुरू करते है:-
Variable यानि स्टोरेज एरिया का नाम जिसे हमारे program यूज़ कर सके। VB.Net में सभी Variable का स्पेसिफिक type होता है, जो Variable का size और memory layout, तय करता है।
VB.Net की कुछ बेसिक data types निम्नलिखित है:
डेटा टाइप | उदाहरण |
---|---|
Integral types | SByte, Byte, Short, UShort, Integer, UInteger, Long, ULong and Char |
Floating point types | Single तथा Double |
Decimal types | Decimal |
Boolean types | इसमें सिर्फ दो वैल्यू होती है true or false |
Date types | date |
VB.Net Variable Declaration in hindi
Dim Statement का उपयोग variable declaration और एक या ज़्यादा variables को स्टोर करने के लिए किया जाता है |
Dim का पूरा नाम dimension है |
Dim Statement का उपयोग module, class, structure, procedure या block level पे होता है.
vb.net Variable declaration की Syntax निम्नलिखित है:
[< attributelist> ] [ accessmodifier ] [[ Shared ] [shadow] [ Static ]]
[ ReadOnly ] Dim [ WithEvents ] variablelist
जहाँ ,
- attributelist का मतलब होता है कि attributes की लिस्ट जो वेरिएबल पे अप्लाई होती है .यह फील्ड ऑप्शनल है.
- accessmodifier का उपयोग variable का access levels डिफाइन करने के लिए होता है , इसकी वैल्यू – Public, Protected, Friend, Protected Friend and Private दीजाती है . यह फील्ड ऑप्शनल है.
- Shared का उपयोग ऐसे shared variable को डिक्लेर करने के लिए होता है,जो किसी स्पेसिफिक class या structure के instance के साथ यूज़ नहीं होता है पर सभी क class या structure के साथ होता है.यह फील्ड ऑप्शनल है.
- जिस variable के साथ Static का उपयोग होता है उस variable की वैल्यू ,जिस procedure में variable डिक्लेअर हुआ है उस procedure के termination बाद भी स्टोर्डरहेगी.यह फील्ड ऑप्शनल है.
- जिस variable के साथ ReadOnly का उपयोंग होता है उसकी वैल्यू को आप चेंज नही कर सकते .यह फील्ड ऑप्शनल है.
- WithEvents दर्शाता है की वेरिएबल का उपयोग events को respond करने के लिए होता है | यह फील्ड ऑप्शनल है.
- Variablelist डिक्लेर किये हुए variable की लिस्ट प्रोवाइड करता है.
Variablelist में प्रत्येक वेरिएबल का syntax निम्नलिखित होता है ,
variablename[ ( [ boundslist ] ) ] [ As [ New ] datatype ] [ = initializer ]
जहाँ,
- variablename यानि variable का नाम।
- boundslist का उपयोग array variable के dimension के bound को डिक्लेर करने के लिए होता है।
- New का उपयोग class के नई instance को क्रिएट करने के लिए होता है
- datatype का उपयोग Variable के data type को डिक्लेर करने के लिए होता है।
इसे भी पढ़ें:- OLE क्या है?
वैलिड डिक्लेरेशन के कुछ एक्साम्प्ल,
Dim EmployeeID As Integer
Dim EmployeeName As String
Dim Salary As Double
Dim count1, count2 As Integer
Dim status As Boolean
Dim exitButton As New System.Windows.Forms.Button
Dim lastTime, nextTime As Date
निवेदन:- आपको vb.net variable की यह पोस्ट कैसी लगी मुझे कमेंट के माध्यम से बताइए तथा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share करें. धन्यवाद.
very good study material ,thank you so much