mobile ad hoc network in hindi (MANET) in hindi

wireless ad hoc network in hindi

wireless ad hoc network को mobile ad hoc network भी कहते है.

wireless ad hoc network एक temporary नेटवर्क होता है अर्थात् जब हमें इसकी जरुरत होती है तभी इसे build किया जाता है. इसके द्वारा हम दो या अधिक devices/mobiles के मध्य डेटा ट्रान्सफर कर सकते है इसमें डेटा packets के रूप में ट्रांसमिट होता है.

wireless ad hoc network में हमें सीधे दो devices को बिना routers या access points के connect कर सकते है.

यह decentralised वायरलेस नेटवर्क होता है इस नेटवर्क को ad hoc इसलिए कहते है क्योंकि इसमें पहले से स्थित infrastructure का प्रयोग नहीं करते है जैसे:- routers या access points.

wireless ad hoc network में कोई भी central adminstration नहीं होता है.

ad hoc नेटवर्क में devices का transmission range बहुत कम होता है.

wireless ad hoc network in hindi

wireless ad hoc network advantage (features) in hindi

इसके निम्नलिखित features है:-

1:- इसमें प्रत्येक डिवाइस host तथा router दोनों की तरह कार्य करती है.

2:- इस नेटवर्क में एक से ज्यादा devices कनेक्ट हो सकती है.

3:- ad hoc wireless network का प्रयोग हम अपने कंप्यूटर का इन्टरनेट कनेक्शन दूसरे कंप्यूटर में share करने के लिए कर सकते है.

4:- इस नेटवर्क में कोई भी डिवाइस कभी भी किसी भी समय नेटवर्क को join तथा leave कर सकती है. जिससे यह नेटवर्क dynamic बनता है.

issues (disadvantage) of wireless ad hoc network in hindi

1:- इसकी range बहुत ही कम होती है लगभग 100 मीटर तक, अर्थात् हम 100 मीटर के अंदर ही किसी डिवाइस को इस नेटवर्क से connect कर सकते है.

2:- इस नेटवर्क में transmission में error आने के कारण डेटा packets lost हो जाते है.

3:- इसमें कभी कभी ट्रांसमिशन routes बदल जाता है.

4:- इसमें जिस user ने ad hoc नेटवर्क create किया है अगर वह disconnect हो जाए तो पूरा नेटवर्क खत्म हो जाता है.

5:- इसमें network security बहुत ही कमजोर होती है.

6;- इसमें devices की battery power बहुत अधिक लगती है.

निवेदन:- अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करें तथा अपने सवाल कमेंट में पूछ सकते है. धन्यवाद.

Leave a Comment