cpu और OS में क्या अंतर है?

OS vs CPU in hindi (cpu aur Operating system me kya antar hai?)

CPU (central processing unit) तथा OS (operating system) में बहुत अंतर है.

CPU एक हार्डवेयर है जबकि OS एक सॉफ्टवेयर है. OS यूजर तथा CPU के मध्य इंटरफ़ेस का कार्य करता है.

CPU एक programmable डिवाइस होती है जो कि कंप्यूटर में computation (गणना) का कार्य करती है.

OS सॉफ्टवेयर होता है जो कि कंप्यूटर को boot तथा manage करने का कार्य करता है.

बिना CPU के कंप्यूटर नहीं हो सकता और बिना OS के कंप्यूटर useless है.”

CPU जो है वह arithmetic operations जैसे:- जोड़ना, घटाना, गुणा करना आदि कार्य कर सकता है और ये operations CPU तभी कर सकता है जब कंप्यूटर में OS सिस्टम होगा.

सरल शब्दों में कहें तो “CPU अगर कंप्यूटर का brain है तो OS कंप्यूटर का mind होगा. बिना brain के जिन्दा रहना नामुमकिन है और बिना mind के brain useless (बेकार) है.’

OS vs CPU को आप अपने दोस्तों के साथ share कर सकते है. धन्यवाद.

3 thoughts on “cpu और OS में क्या अंतर है?”

Leave a Comment