AutoCAD commands in hindi

आज हम इस पोस्ट में AutoCAD commands के बारें में विस्तार से पढ़ेंगे। इसमें मैंने बहुत ही सामान्य autocad commands तथा keyboard shortcuts डाले है जो कि सभी AutoCAD users के लिए लाभकारी होंगे। इस लिस्ट में ऐसे भी commands है जो बहुत ही basic है जिनका प्रयोग बार बार किया जाता है।

इसे भी पढ़ें:- Autocad क्या है?

AutoCAD commands in hindi

नीचे आपको कुछ बेसिक AutoCAD commands दी गयी है।

L

इस कमांड का प्रयोग drawing में lines बनाने में किया जाता है।

C

इस कमांड का प्रयोग AutoCAD में circle (वृत्त) बनाने के लिए किया जाता है।

PL

इस command का प्रयोग drawing में polyline बनाने के लिए किया जाता है।

REC

इसका प्रयोग AutoCAD में rectangle बनाने के लिए किया जाता है।

POL

इसका प्रयोग polygon बनाने के लिए किया जाता है सबसे कम 3 sides का तथा सबसे ज्यादा 1024 sides का।

ARC

इस कमांड का use ऑटोकैड में arc (चाप) बनाने के लिए किया जाता है।

ELLIPSE

इसका प्रयोग ELLIPSE बनाने के लिए किया जाता है।

REG

इस command का प्रयोग autocad में region geometry (ज्यामिती) बनाने के लिए किया जाता है।

CO

इस कमांड का use ऑटोकैड में objects को copy करने के लिए किया जाता है।

ARRAY

इसका use करके आप rectangular या path array बना सकते है।

TR

इस कमांड का प्रयोग geometry को trim करने के लिए किया जाता है।

OP

इस command का use करके आप options की विंडो खोल सकते है इसमें ऑटोकैड की अधिकतर settings होती है।

SC

इस command का प्रयोग object की scale को change करने के लिए किया जाता है।

B

इसका प्रयोग block को create करने के लिए किया जाता है।

I

इस कमांड का use ऑटोकैड में block को insert करने के लिए किया जाता है।

ST

इस command का प्रयोग text style विंडो को खोलने के लिए किया जाता है text style विंडो के द्वारा text style की properties को नियंत्रित कर सकते है।

X

इस command का प्रयोग objects को explode करने के लिए किया जाता है जैसे polygon को simple line बनाने में।

F

इसका प्रयोग geometry के sharp edges (किनारों) में rounded corners को डालने के लिए किया जाता है। इन round corners को fillets भी कहते है।

CHA

इसका प्रयोग sharp corners में slant (तिरछे) edges डालने के लिए किया जाता है। इन slant edges को chamfers भी कहा जाता है।

AutoCAD Keyboard shortcut keys in hindi:-

यहां पर आपको कुछ basic keyboard shortcuts दिए गए है जिससे आप ऑटोकैड में बहुत ही जल्दी तथा आसानी से operations को परफॉर्म कर सकते है। यहां पर मैंने उन keyboard shortcuts को डाला है जिन्हें बहुत बार use किया जाता है।

Ctrl + N

इस shortcut का प्रयोग ऑटोकैड में नयी drawing tab खोलने के लिए किया जाता है।

Ctrl + S

इस shortcut का प्रयोग drawing file को save करने के लिए किया जाता है।

Ctrl + Shift + S

इस shortcut का प्रयोग drawing को नयी file के रूप में save करने के लिए किया जाता है। अर्थात इस shortcut का प्रयोग save as के लिए किया जाता है।

Ctrl + 0

इस शॉर्टकट का प्रयोग screen को clear करने के लिए किया जाता है तथा plattets तथा tabs को छुपाने के लिए किया जाता है।

Ctrl + 2

इस शॉर्टकट का प्रयोग design center palette को खोलने के लिए किया जाता है। जो कि बहुत सारें AutoCAD blocks को contain किये रहता है इन blocks का प्रयोग हम सीधे drawing में कर सकते है।

Ctrl + 9

इस शॉर्टकट का प्रयोग command line की visibility को toggle करने के लिए किया जाता है। अगर किसी कारण से drawing area से command line छुपा हुआ है तो आप इस shortcut का प्रयोग करके उसे वापस ला सकते हो।

Ctrl + C

इस shortcut का use करके आप drawing area से objects को copy कर सकते हो।

Ctrl + V

इस shortcut का use करके आप copy किये हुए objects को paste कर सकते हो।

Ctrl + Shift + V

Copy किये हुए objects को एक block के रूप में paste करने के लिए आप इस shortcut का use कर सकते हो।

Ctrl + Z

इस शॉर्टकट का प्रयोग drawing में last action को undo करने के लिए किया जाता है।

Ctrl + Y

इस शॉर्टकट का प्रयोग last undo action को redo करने के लिए किया जाता है।

Ctrl + tab

आप इस shortcut का use सभी खुले हुए drawing tabs में जाने के लिए कर सकते है।

autocad commands in hindi

General autocad commands (सामान्य कमांड्स)

यह पर हम कुछ सामान्य autocad commands के बारें में पढेंगे जिनका प्रयोग drawing को बेहतर बनाने में किया जाता है:-

BCOUNT

यह कमांड blocks की संख्या को count करने के लिए बहुत उपयोगी है.

TXTEXP

इस command के द्वारा आप single line तथा multiline text को geometrics में बदल सकते है.

XLINE (XL)

इस command के द्वारा हम infinite lines बना सकते है.

POINT (PO)

इस कमांड के द्वारा drawing में single point geometry बना सकते है.

REVCLOUD

इस कमांड के द्वारा हम freehand sketching का प्रयोग करके revision cloud geometry बना सकते है.

SKETCH

इस कमांड का प्रयोग करके आप freehand sketch बना सकते है.

MULTIPLE

अगर आप किसी कमांड को repeat करना चाहते है तो MULTIPLE कमांड का प्रयोग कीजिये और repetition को cancel करने के लिए ESC key को दबाइए

NCOPY

इस autocad commands का प्रयोग करके आप block या Xref में से nested objects को copy कर सकते है.

SP

इस कमांड का प्रयोग करके आप selected text की spelling को check कर सकते है. तथा उसकी spelling को सही कर सकते है.

ARCTEXT

इस कमांड का use करके हम autocad में arc aligned text को लिख सकते है.

OOPS

इसके द्वारा आप drawing में last deleted object को दुबारा से store कर सकते है.

DIVIDE

इसके द्वारा आप 2D geometry को बहुत सारें बराबर भागों में विभाजित कर सकते है.

RENAME

इसके द्वारा objects को rename किया जाता है.

BREAK

इस command का प्रयोग करके 2D geometrics को एक या दो points में break किया जा सकता है.

DI

इस द्वारा drawing में दो points के मध्य की दूरी को find किया जाता है.

COPYBASE

इसके द्वारा आप base point का प्रयोग करके किसी भी objects को copy कर सकते है.

BASE

इस command का use करके आप base point को change कर सकते है बिना इसके origin को बदले.

DWGPREFIX

अगर आपकी ड्राइंग autocad में खुली हुई है और आपको पता नही है कि यह किस location में save हुई है तो आप DWGPREFIX कमांड को type करके पता कर सकते है.

ML

इसका प्रयोग करके आप multiline geometry बना सकते है.

SAVEALL

इस कमांड का use करके आप सभी खुली हुई drawings को save कर सकते है.

Status Bar Toggle in hindi

Status Bar ऑटोकैड यूजर इंटरफ़ेस का बहुत ही जरूरी feature है तथा इसके tools का प्रयोग बार बार किया जाता है आप status bar icons को keyboard shortcuts, commands के द्वारा आसानी से एक्सेस कर सकते है। यहां पर मैंने प्रमुख status bar की list दी है:-

F7

यह status bar टूल background grid की visibility को toggle करता है।

F9

यह snap mode को toggle करता है। जब आप snap mode active होता है तो AutoCAD cursor
जो है वह specific points में जा सकता है।

F8

इससे हम toggles ortho mode को on/off कर सकते है. जब ortho मोड on होता है तो हम horizontal line या vertical line में से एक ही line बना सकते है.

F10

इससे हम toggles polar tracking को on/off कर सकते है.

ISODRAFT

इस toggle का प्रयोग करके आप autocad में isometric drawing plane को activate कर सकते है.

F11

इसके द्वारा आप object snap tracking को on/off कर सकते है. इसका प्रयोग करके आप geometrics की snap points को track कर सकते है.

F3

इसके द्वारा आप object snap को active या deactive कर सकते है.

GRAPHICSCONFIG

इस status bar का प्रयोग करके आप graphics configuration विंडो को खोल सकते है. graphics configuration से हम autocad में display तथा graphics properties की setting को बदल सकते है.

निवेदन:- अगर आपके लिए autocad commands in hindi की यह पोस्ट helpful रही हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करें धन्यवाद,

3 thoughts on “AutoCAD commands in hindi”

Leave a Comment