CLASSIFICATION AND TYPES OF INFORMATION SYSTEM IN HINDI
किसी भी organization में चार levels होते है- operational level, knowledge level, management level तथा strategic level.
प्रत्येक level के लिए information की जरुरत अलग अलग होती है. सभी level के लिए बहुत सारें information system होते है जो कि प्रत्येक level को support करते है.
इस पोस्ट में हम विभिन्न प्रकार के information system के बारें में पढेंगे जो कि प्रत्येक organisation level पर प्रयोग किये जाते है.
information system के निम्नलिखित 7 types होते है:-
- Transaction processing systems (TPS)
- Management information systems (MIS)
- Decision support system (DSS)
- Executive support system (ESS)
- Office automation system (OAS)
- Business expert system (BES) and neutral system
- Knowledge management systems (KMS)
Transaction processing system (TPS) in hindi
TPS जो है वह transaction को process करता है तथा reports को produce करता है.
अर्थात् TPS, transactions को collect, process, store, modify, तथा cancel करता है.
किसी organisation में जितनी भी transactions होती है उन्हें TPS के द्वारा प्रतिदिन record तथा process किया जाता है.
इसका प्रयोग users के द्वारा operational level पर किया जाता है.
TPS के द्वारा बहुत सारें transactions को एक साथ भी process किया जा सकता है.
इन systems के द्वारा जो भी डेटा collect किया जाता है उसे database में स्टोर किया जाता है और इस डेटा का प्रयोग प्रोसेस करके reports को produce करने में किया जाता है. जैसे: billing, wages (वेतन), inventory summary (सूची सारांश) तथा check registers आदि.
किसी organisation में बहुत सारें TPS होते है जैसे:-
- customers को invoice भेजने के लिए billing systems
- weekly तथा monthly payroll और tax को कैलकुलेट करने वाला system.
- raw material को कैलकुलेट करने के लिए production system.
transaction processing system का मुख्य उद्देश्य प्रतिदिन पूछे जाने वाले questions का answer देना है जैसे:-
- आज के दिन कितने products बिके?
- stock में अभी कितने प्रोडक्ट बचे हुए है?
- किस प्रोडक्ट में कितने की छुट मिल रही है?
TPS प्रतिदिन के होने वाले transactions को record करता है और उसके अनुसार उपर दिए गये सवालों का जवाब देता है.
management information system (MIS) in hindi
management information system (MIS) एक information system है जो कि data को प्रोसेस करता है और उसे information में बदलता है. MIS का प्रयोग tactical managers के द्वारा organisation की बर्तमान performance को monitor करने के लिए किया जाता है.
transaction processing system (TPS) का जो output होता है वह MIS के लिए input की तरह होता है. MIS सिस्टम इस input को algorithms के द्वारा compare तथा analyze करके reports प्रदान करता है. इन reports का प्रयोग tactical managers वर्तमान की performance को monitor करने तथा भविष्य की performance को predict करने के लिए करते है.
MIS जो है वह analysis, planning, तथा decision making सपोर्ट प्रदान करता है.
MIS को पूरा पढने के लिए क्लिक करें:- MIS क्या है तथा इसके components क्या है?
Decision support system (DSS) in hindi
Decision support system (DSS) का प्रयोग senior management के द्वारा decisions (निर्णय) लेने के लिए किया जाता है.
DSS जो है वह TPS तथा MIS से input लेता है.
DSS का प्रयोग problems को solve करने के लिए किया जाता है. यह ऐसे tools तथा तकनीक का प्रयोग करता है जो कि जरुरी information को एकत्रित करते है और उस information के आधार पर solutions को find करते है.
DSS के मुख्य अनुप्रयोग production, finance, तथा marketing है.
DSS जो है वह MIS से different है MIS डेटा को information में convert करता है जबकि DSS इस information का प्रयोग decisions लेने में करता है.
DSS को पूरा पढने के लिए क्लिक करें:- DSS क्या है तथा इसके elements क्या है?
Executive support system (ESS) in hindi
Executive support system (ESS) का प्रयोग senior management के द्वारा महत्वपूर्ण decisions (निर्णय) लेने के लिए किया जाता है.
यह एक विशेष प्रकार का DSS होता है.
ESS सूचना (information) को एकत्रित करता है, analyze करता है तथा उसे summarize करता है. इसमें बहुत सारें data analysis तथा modeling tools होते है जिनसे निर्णय लेने में बहुत मदद मिलती है.
office automation systems (OAS) in hindi
ofice automation systems (OAS) का प्रयोग employess की productivity को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है. यह employees को secretrial assistance तथा बेहतर communication सेवाएं प्रदान करता है.
किसी भी ऑफिस की activities को दो भागों में बाँट सकते है:-
1) ऐसी activities जिन्हें clerical employees (clerk, typist, operator आदि) के द्वारा पूरा किया जाता है.
2) ऐसी activities जिन्हें executives (managers, engineer आदि) के द्वारा पूरा किया जाता है.
business expert systems (BES) and neutral systems in hindi
business expert systems (BES) को knowledge based system भी कहते है.
ये systems जो है वह artificial intelligence पर आधारित होते है तथा ये बहुत ही advance होते है. BES सिस्टम डेटा को analyze करते है तथा recommedations तथा decisions को प्रदान करते है.
neutral system कंप्यूटर का प्रयोग ऐसे करता है जैसे मनुष्य का दिमाग information को process करता है, learn करता है तथा information को याद करता है.
knowledge management system (KMS) in hindi
knowledge management system (KMS) का प्रयोग organisation के द्वारा information को create करने तथा share करने के लिए किया जाता है.
इसका प्रयोग employees के द्वारा नई knowledge को create करने के लिए किया जाता है.
उदाहरण के लिए- किसी भी knowledge को हम word documents, spreadsheets, powerpoint तथा इन्टरनेट आदि में रख सकते है.
इस knowledge को share करने के लिए KMS जो है वह intranet तथा अन्य collaboration systems का प्रयोग करता है.
निवेदन:- अगर आपके लिए types of information system in hindi की यह पोस्ट helpful रही हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करें धन्यवाद.
thanks you sir ….. your material so helpful for our exam……
बहुत ही अच्छी जानकारी दी है और बहुत ही सरल भाषा में आप ने सुचना तंत्र के प्रकार समझाए हैं आप के समझाने का तरीका अति उतम है ..
Thanks sir your materials help us to prepare exam
Super definition yar
structure way me content apki website k alawa kahi nahi milta sir
thanks for this amazing content!
Thank you for this amazing knowledge about type of information system it’s very useful for me and you understood us in a very easy language and keep on making this type information and once again thank you so much