इस पोस्ट में हम what is DVD in hindi (डीवीडी क्या है) के बारें में पढेंगे तो शुरू करते है:-
टॉपिक
What is DVD in hindi डीवीडी क्या है
DVD का पूरा नाम digital video disk या digital versatile disk है.
डीवीडी एक optical disk तकनीक है जिसका प्रयोग बहुत बड़े amount के data को store करने के लिए किया जाता है.
कुछ DVDs का प्रयोग audio तथा video को स्टोर करने के लिए किया जाता है जबकि कुछ DVDs का प्रयोग software तथा computer files को स्टोर करने के लिए किया जाता है.
डीवीडी को 1995 में panasonic, philips, तथा toshiba ने मिलकर विकसित किया था.
डीवीडी की storage capacity (क्षमता) 4.7 GB से लेकर 17.08 GB तक होती है. इसकी single-sided, single layer की क्षमता 4.7 GB होती है तथा single-sided, double layer की क्षमता 8.5 GB होती है, double-sided, single layer में 9.4 GB तथा double-sided, double layer में इसकी क्षमता 17.08 GB तक होती है.
DVD में CD की तुलना में अधिक मात्रा में data को store कर सकते है. तथा इसमें MPEG-2 compression का प्रयोग किया जाता है.
इसे पढ़ें:- compression क्या है?
डीवीडी का weight (वजन) 16 g(ग्राम) तक होता है. इसका ज्यादातर प्रयोग movies को स्टोर करने के लिए किया जाता है. इसमें हम 2 घंटे की high quality मूवी को store कर सकते है.
एक डीवीडी में बहुत सारीं layers होती है जो कि plastic की बनी होती है और प्रत्येक लेयर की thickness 1.2 mm (मिलीमीटर) होती है.
DIFFERENCE between DVD and CD in hindi (डीवीडी तथा सीडी में अंतर)
- डीवीडी में MPEG-2 compression का प्रयोग किया जाता है जबकि CD में MPEG-1 compression का प्रयोग किया जाता है. MPEG-2 compression जो है वह MPEG-1 की तुलना में उच्च स्तर का compression है जिसके कारण DVD में video quality बेहतर होती है.
- DVD में CD की तुलना में दुगने amount के डेटा को स्टोर कर सकते है.
- DVD की तुलना में CD का resolution बहुत कम होता है CD में HD resolution 85000 pixels होता है जबकि डीवीडी में 2 million pixels होता है.
DVD का भविष्य
आजकल भी DVD का प्रयोग किया जाता है परन्तु आजकल youtube, netflix, amazon prime आदि online चीजों का प्रयोग ज्यादा किया जाता है. जिसके कारण इसको बहुत कम प्रयोग किया जाता है.
advantage of DVD in hindi (डीवीडी के लाभ)
इसके लाभ निम्नलिखित है;-
1) इसकी storage capacity बहुत ही उच्च होती है अर्थात् इसमें ज्यादा data को स्टोर कर सकते है. इसमें अधिकतम 17.08 तक का डेटा स्टोर कर सकते है.
2) यह portable होता है अर्थात् इसे कही भी आसानी से ले जाया जा सकता है.
3) इसमें video तथा sound quality बहुत ही अच्छी होती है.
4) ये बहुत ही सस्ती होती है.
5) DVD drive जो है वह CD को भी read कर सकता है.
disadvantage of DVD in hindi (डीवीडी की हानियाँ)
इसकी हानियाँ निम्नलिखित है.
1) इसको हम CD drive में नहीं चला सकते है.
2) इसका कोई भी एक standard नहीं है.
3) इनमें आसानी से scratch (स्क्रैच) लग जाता है जिसके कारण ये damage हो जाती है.
4) इसमें data को स्टोर करने के लिए burning software की आवश्यकता होती है.
निवेदन:- आपको पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share कीजिये.
Computer kya hai