इस पोस्ट में हम digital IC की विशेषताओं के बारें में पढेंगे तो चलिए शुरू करते है:-
Characteristics of Digital IC in hindi (डिजिटल आईसी की विशेषतायें)
digital IC की विशेषतायें निम्नलिखित है-
1:- speed of operation (propagation delay times) –
किसी भी डिजिटल circuit की speed (गति), propagation delay के पदों में व्यक्त की जाती है.
propagation delay time दो होते है:-
tpHL – यह वह समय है जिसमें आउटपुट HIGH स्टेट से LOW state में जाती है.
tpLH – यह वह समय जिसमें आउटपुट LOW स्टेट से HIGH स्टेट में जाती है.
किसी लॉजिक गेट का propagation delay time इन दोनों समय (tpHL तथा tpLH) का average होता है. दूसरे शब्दों में प्रोपेगेशन डिले टाइम वह समय है जिसमें गेट की आउटपुट इनपुट के परिवर्तन होने पर परिवर्तित हो जाती है. एक TTL gate का delay time लगभग 10 ns (nano second) होता है.
2:- power dissipation (शक्ति खर्च) –
IC में जितनी कम power (शक्ति) खर्च होगी उतना ही अच्छा होता है क्योंकि इससे IC के शीतलन (cooling) तथा power supply मूल्य में कमी होती है. परन्तु power कम खर्च होने से प्रोपेगेशन डिले टाइम बढ़ने की संभावना रहती है. एक स्टैण्डर्ड TTL gate में शक्ति खर्च (power dissipation) लगभग 10 mW होता है.
3:- FAN-IN –
इनपुट की वह अधिकतम संख्या जो किसी लॉजिक गेट को दी जा सकती है FAN-IN कहलाती है. इस परिभाषा के अनुसार एक 3-इनपुट NAND gate के लिए FAN-IN तीन हैं.
इसे भी पढ़ें:- लॉजिक गेट क्या है?
4:- FAN-OUT –
गेट की वह संख्या जिन्हें एक लॉजिक गेट ड्राइव कर सकता है FAN-OUT कहलाता है. यदि किसी NOR gate के लिए FAN-OUT का मान 6 है तब इसका अर्थ है कि यह NOR gate 6 अन्य इसी प्रकार के NOR gate ड्राइव कर सकता है.
5:- noise immunity –
यह किसी लॉजिक गेट पर दी जाने वाली वह इनपुट वोल्टेज है जो एक दी गई सप्लाई वोल्टेज पर आउटपुट की स्टेट को बदलती है.
6:- noise margin –
यह logic circuit का इनपुट पर unwanted noise सिग्नल को सहने का गुण है तथा यह noise सिग्नल का वह अधिकतम मान है जिसको सिस्टम, circuit की performance प्रभावित किये बिना reject कर सकता है.
7:- power supply requirements –
IC के operation के लिए आवश्यक supply voltage तथा power की मात्रा IC के मुख्य characteristics है तथा इनके द्वारा IC प्रचालन के लिए आवश्यक एवम् उचित power supply का चुनाव किया जाता है.
इसे भी पढ़ें:- आईसी के प्रकार क्या है?
निवेदन:- अगर आपके लिए यह पोस्ट अच्छी रही हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share करें.