इस पोस्ट में हम digital electronics के टॉपिक half तथा full subtractor in hindi के बारें में पढेंगे.
टॉपिक
half subtractor in hindi (हाफ सब्सट्रेक्टर क्या है?)
एक 1-bit संख्या से दूसरी 1-bit संख्या को घटाने के लिए प्रयोग किया गया लॉजिक परिपथ half subtractor कहलाता है.
माना दो संख्याएं A तथा B हैं. A को B से घटाने पर अंतर D प्राप्त होता है एवं घटाने की प्रक्रिया में C बोर्रो (borrow) है. इस सम्पूर्ण प्रक्रिया को नीचे truth table में दिखाया गया है.
borrow तब उत्पन्न होता है जब subtrahend (B), minuend (A) से छोटा हो. जैसे truth table की दूसरी लाइन (row) में A<B, अर्थात् 1 को शून्य से घटाने पर borrow (1) की आवश्यकता होगी तथा अंतर 10-1 = 1 होगा.
truth table of half subtractor
half सबट्रेक्टर का लॉजिक परिपथ (circuit)
यहाँ आपको half subtractor का लॉजिक परिपथ दिया गया है,
Full subtractor in hindi – फुल सबट्रेक्टर क्या है?)
Half subtractor केवल 1-bit संख्याओं को ही घटा सकता है. 1 से अधिक bit (multibit) की संख्याओं को घटाने के लिए प्रयोग किया जाना वाला परिपथ full subtractor कहलाता है.
full subtractor में 3 इनपुट ABC तथा दो आउटपुट difference (D) एवं borrow होती हैं.
full subtractor truth table
full सबट्रेक्टर का logic circuit (लॉजिक परिपथ)
यह इसका लॉजिक परिपथ का चित्र है:-
दो half subtractor की सहायता से full subtractor बनाना
इसे भी पढ़ें :- half adder तथा full adder क्या है?
नोट:- उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी आप इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये धन्यवाद. और आपके इलेक्ट्रॉनिक्स को लेकर कोई अन्य सवाल है तो आप कमेंट के माध्यम से बता सकते है. keep learning….
Thanks..helpful this post
I love this type of content it’s easy to learn and understanding