C Language exam question paper polytechnic 2023

C Language question paper 2023 (प्रोग्रामिंग इन ‘सी’ परीक्षा पेपर पॉलिटेक्निक 2023)

Note: Attempt any five Question (कीन्हीं पांच प्रश्नों को हल कीजिये!)

1.(a)    Discus the different steps used for development of a program.

एक प्रोग्राम विकास के लिए प्रयुक्त होने वाले विभिन्न step का वर्णन कीजिये

(b)    Define the flow chart. What is the symbol used in flow chart? Draw a flow chart to find smallest number between three numbers?

फ्लो चार्ट को परिभाषित कीजिये? फ्लो चार्ट में प्रयुक्त होने वाले  विभिन्न symbols कौन से है? तीन नम्बरों में से सबसे छोटा नम्बर ढूढने के लिए एक फ्लो चार्ट बनाएं !

2 . (a)  What do you mean by algorithm?  Write an algorithm to check whether input number is even or odd?

अल्गोरिथम से आप क्या समझते है? किसी input नम्बर के सम और विषम होने के लिए एक अल्गोरिथम लिक्जिये ?

(b) Explain the different  I/O  statement used in C language?

c भाषा में प्रयुक्त होने वाली इनपुट स्टेटमेंट्स की व्याख्या कीजिये ?

3.(a) Discuses the data types used in C?

c में प्रयुक्त होने वाले डाटा टाइप्स का वर्णन कीजिय?

(B) Write a program in C print the table of a input number?

एक इनपुट नम्बर को प्रदर्शित करने के लिए c में प्रोग्राम लिखिए ?

  1. (a) Explain the different control statement used in C Language with suitable example ?

c में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न प्रकार के कण्ट्रोल स्टेटमेंट्स की उदाहरन सहित व्याख्या कीजिये

(b) Write a program in C to calculate the factorial of a given number 6

दिए गये नम्बर के फ़ैक्टोरियल .की गणना करने के लिए c में program लिखे

  1. (a) Describe the different operator in C?

c में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न ऑपरेटर का वर्णन कीजिये?

(b) Define an Array. Explain the different types of Array with suitable examples?

Array को परिभाषित कीजिये? विभिन्न प्रकार के array को उदाहरन सहित व्याख्य कीजिये

6.(a)  What do you mean by string ? Discuss the any five string handling function with example.

string से आप क्या समझते है ? कीन्हीं पांच string handling function की उदाहरन सहित व्याख्या  कीजिये?

(b) write a program in C to short 10 numbers in ascending order ?

दस नम्बरों को बढ़ते क्रम में लिखने के लिए c में एक प्रोग्राम लिखिए

  1. Write short notes on following – (any four)

(a) Header file and library function

(b) Break & continue statement

(c) Pointer

(d) Recursion

(e) Global and local variable  

निवेदन:- अगर programming in c question paper 2018 का यह पेपर आपके लिये helpful रहा हो तो हमें comment के द्वारा बताइए तथा इसे अपने दोस्तों के साथ share करें.

1 thought on “C Language exam question paper polytechnic 2023”

Leave a Comment