JSON in android in hindi

आज हम इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि android में JSON क्या होता है  चलिए इस topic को पढ़ते है-

what is JSON in hindi

JSON का पूरा नाम javascript object notation (जावास्क्रिप्ट ऑब्जेक्ट नोटेशन) है. यह एक data exchange फॉरमेट है तथा इसका प्रयोग XML के विकल्प के रूप में किया जाता है. इसके text format को मनुष्य भी पढ़ सकता है और machine भी read कर सकती है.

यह language independent होती है अर्थात् इसको किसी भी भाषा में लिखा जा सकता है जैसे:- Java, C++ आदि.

android प्लेटफार्म में json.org लाइब्रेरी सम्मिलित की गयी है. जिसके द्वारा हम JS.ON files को create तथा process कर सकते है.

android हमें 4 विभिन्न classes प्रदान करता है जिससे कि JSON data को manipulate किया जा सके ये claases है- JSONArray, JSONObject, JSONStringer तथा JSONTokenizer आदि.

JSON elements in hindi

एक JS.ON फाइल में बहुत सारें elements होते हैं नीचे आपको फाइल के सभी elements को बताया गया है:-

1:- Array ([)- JS.ON फाइल में, square bracket ([) जो है वह JS.ON array को प्रस्तुत करता है.

2:- objects ({)- curly bracket जो है वह ऑब्जेक्ट को प्रस्तुत करता है.

3:- key- एक JS.ON object एक key को contain किये रहता है जो कि एक string होती है. बहुत सारें keys मिलकर JSON object को create करते है.

4:- value- प्रत्येक key की एक वैल्यू होती है जो कि string, integer या double आदि हो सकती है.

उदाहरण के द्वारा देखते है:-

{
”contacts”: [
{ ”name”:”yugal” , ”contact”:”2547845158″ }, —यह एक object है.
{ ”name”:”manoj” , ”contact”:”2545255542″ },
{ ”name”:”pooja” , ”contact”:”2545744578″ },
{ ”name”:”ravi” , ”contact”:”2587136902″ }
]
}

दूसरा-

{
”contacts”: [
{ ”name”:”yugal” , ”contact”:”2547845158″ }, 
{ ”name”:”manoj” , ”contact”:”2545255542″ },
{ ”name”:”pooja” , ”contact”:”2545744578″ },
{ ”name”:”ravi” , ”contact”:”2587136902″ }
]
}

दूसरे में जो पूरा red में लिखा है वह पूरा array है. क्योंकि यह पूरा bracket ([) के अंदर है.

निवेदन:- अगर आपके लिए एंड्राइड की यह पोस्ट मददगार रही हो तो इसे अपने friends के साथ भी share अवश्य करें तथा आपके कोई भी questions हो तो comment section में बताइये. धन्यवाद.

Leave a Comment