UMTS क्या है हिंदी में?

hello दोस्तों स्वागत है आपका, आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ कि what is UMTS in hindi तथा इसकी कार्य प्रणाली क्या है तथा इसका प्रयोग कहाँ किया जाता है? इसके बारें में पूरे detail में पढेंगे तो चलिए start करते है:-

what is UMTS in hindi (यूएमटीएस क्या है?)

UMTS का पूरा नाम universal mobile telecommunication system (यूनिवर्सल मोबाइल दूरसंचार प्रणाली) है. यह नेटवर्क के लिए GSM standard पर आधारित एक 3rd generation (3G) mobile cellular सिस्टम है.

इसमें text, digital voice, video, तथा multimedia का ट्रांसमिशन 2 megabits per second (Mbps) की speed से होता है.

UMTS को 3GPP (3rd generation partnership project) विकसित किया है और maintain भी इसी के द्वारा किया जाता है.

U.MTS जो है वह wideband code division multiple access (W-CDMA) रेडियो तकनीक का प्रयोग करती है. W-CDMA से mobile network operators को बहुत ही अच्छी spectral efficiency तथा bandwidth प्राप्त होती है.

यह एक complete नेटवर्क सिस्टम है जिसमें radio access network, core network तथा users को authenticate करने के लिए SIM cards सम्मिलित होती है.

UMTS फोन तथा कंप्यूटर users को पूरे विश्व में services प्रदान करती है. users विश्व में कहीं भी इस service का प्रयोग कर सकते है. एवं roaming में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि इसमें wireless तथा satelite transmission होता है.

UMTS की जो technology है उसे कभी कभी freedom of mobile multimedia access (FOMA) या 3GSM भी कहते है.

U.MTS में नए base station तथा नयी frequencies allocation की जरुरत पड़ती है जबकि EDGE और CDMA 2000 में नहीं पड़ती.

अगर UMTS नेटवर्क को पूरे विश्व मव upgrade कर दिया जाए तो यह HSDPA protocol के द्वारा 14 mbps की downloading speed प्रदान करता है.

U.MTS phones की एक capability यह होती है कि आप इसको GSM mode में switch कर सकते है. अगर आप किसी ऐसी जगह में चले जाएँ जहाँ UMTS नेटवर्क नहीं है परन्तु GSM नेटवर्क है तो आप GSM में switch कर सकते हैं.

UMTS phones में एक upgraded SIM होती है जिसे USIM (universal SIM) कहते है.

umts architecture
system architecture image

features of UMTS in hindi  

इसके features को नीचे दिया गया है:-

1;- इसकी स्पीड 2g तथा EDGE से अधिक होती है. यह 2Mps data rates को support करता है.

2:- इसमें virtual home environment (VHE) होता है जिससे users को बाहर भी same services उपलब्ध होती है जैसा कि उसे home network में उपलब्ध होती है.

3:- इसमें network security तथा location पर आधारित services बेहतर हुई है.

4:- इसकी carrier spacing 1230 KHz तक होती है.

5:- यह CDMA (code division multiple access) का प्रयोग करता है.

6:- इसमें frame duration 10ms होता है.

7:- इसमें channel rate 1228.8 kbps तक होता है.

निवेदन:- अगर आपको यह अच्छी लगी हो तो please इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें तथा अपने questions को comment करके पूछ सकते है. धन्यवाद.

3 thoughts on “UMTS क्या है हिंदी में?”

  1. Sir aapki mal ya Contact provide karwa sakte hai plzzzzzzzz Sir….!!!!!!
    Ye notes bhaut he kamgar sabit hote h……such me….
    Plzzzzz Sir…..

    Reply

Leave a Comment