hello दोस्तों, कैसे है आप? आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ कि what is RAKE receiver in hindi (रेक रिसीवर क्या है?) तथा इसका प्रयोग क्यों किया जाता है तथा इसके फायदे तथा नुकसान क्या है? इस पोस्ट में हम इसके बारें में पूरे विस्तार से पढेंगे तो चलिए शुरू करते है.
टॉपिक
what is RAKE receiver in hindi
Rake receiver एक रेडियो रिसीवर होता है. इसे multipath fading से होने वाले effects (प्रभावों) को counter करने के लिए बनाया गया है.
जब सिग्नल transmit end से receiver end तक travel करता है तो वह बहुत सारें paths से होकर गुजरता है. इसके कारण signal के बहुत सारें versions रिसीवर तक पहुँचते है. इन प्रत्येक signals का अलग अलग attenuation तथा path delays होते हैं. multipath interference के कारण original सिग्नल recover नहीं हो पाता.
RAKE receiver इन विभिन्न paths से signals को receive करता है तथा उनको अलग अलग उपयुक्त delays के साथ combine करता है और इस प्रकार यह सिग्नल को recover कर लेता है.
उपर आपको rake receiver का चित्र दिया गया है इस चित्र में इसके पूरे principle को explain किया गया है.
multipath effect के कारण, बहुत सारें signals (जो कि transmit किये गये सिग्नल की तरह same होते है.) rake receiver के द्वारा receive किए जाते है. receiver में सबसे पहले सिग्नल demodulate होता है. demodulation के बाद signals को delays के साथ combine किया जाता है.
Rake receivers का सबसे ज्यादा प्रयोग CDMA तथा W-CDMA रेडियो डिवाइसों जैसे- mobile phones तथा wireless LAN equipments में किया जाता है.
इसका प्रयोग radio astronomy में भी किया जाता है.
advantage of RAKE receiver in hindi
इसके लाभ निम्नलिखित है:-
1:- इसका मुख्य फायदा यह है कि यह SNR (या Eb/No) को improve करता है. इस improvement को बहुत बड़े environment में observe कर सकते है जहाँ बहुत multipaths होते हैं.
2:- इससे performance बेहतर होती है.
disadvantage of RAKE receiver in hindi
इसके नुकसान निम्नलिखित है:-
1:- इसकी cost बहुत ज्यादा होती है. जब हम कोई अन्य radio receiver लगाते है तो उसके लिए अधिक space की आवश्यकता होती है जिससे cost भी बढ़ता है.
2:- इसकी algorithm बहुत complex होती है जब बहुत सारें multipath components को receiver सपोर्ट करता है तो यह ज्यादा complex बनता जाता है.
वैसे भी real world में, multipath components की संख्या बहुत ज्यादा होती है.
निवेदन:- मुझे उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके लिए helpful रही होगी. इसे आप अपने दोस्तों के साथ share करें. तथा अपने questions को comment करके पूछ सकते है. धन्यवाद.