software process and methodology in hindi

hello दोस्तों! आज मैं इस पोस्ट में आपको difference between process and methodology in hindi (प्रोसेस और मेथोड़ोलोजी के बीच अंतर) के बारें में बताऊंगा तो चलिए शुरू करते है:-

software process in hindi 

software engineering में, “process एक ongoing तथा repeatable effort होता है.जिसका कोई end point नहीं होता है.”

दुसरें शब्दों में कहें तो, “प्रोसेस जो है वह actions तथा operations का एक series होता है.”

या “process सम्बन्धित activities का एक समूह होता है.”

software process की चार निम्नलिखित activities होती है:-

1:- software specification

2:- software design and implementation

3:- software verification and validation

4:- software evolution

1:- software specification:- यह सॉफ्टवेयर के मुख्य functions तथा constrains को डिफाइन करता है.

2:- software design and implementation:- इसमें software design तथा प्रोग्राम होता है.

3:- software verification and validation:- इसमें customer की आवश्यकताओं तथा specification के आधार पर software को पूरा किया जाता है.

4:- software evolution:- इसमें बने हुए software को maintain किया जाता है. तथा समय समय पर customer की demand के अनुसार modify किया जाता है.

software methodology in hindi

“software engineering में methodology एक framework होता है जिसका प्रयोग एक information system की process को structure, plan तथा control करने के लिए किया जाता है.”

दुसरें शब्दों में कहें तो, “यह एक approach होती है जिसमें rules के समूहों, methods, tests activities तथा process के आधार पर किसी particular (विशेष) कार्य को पूरा किया जाता है.”

इसमें निम्नलिखित methodology होती है:-

  1. Agile Software Development
  2. Crystal Methods
  3. Dynamic Systems Development Model (DSDM)
  4. Extreme Programming (XP)
  5. Feature Driven Development (FDD)
  6. Joint Application Development (JAD)
  7. Lean Development (LD)
  8. Rapid Application Development (RAD)
  9. Rational Unified Process (RUP)
  10. Scrum
  11. Spiral
  12. Systems Development Life Cycle (SDLC)
  13. Waterfall 

 

निवेदन:- अगर आपको software process and methodology in hindi की यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करें. तथा आपके सवाल तथा सुझावों को comment के द्वारा बता सकते है. धन्यवाद.

Leave a Comment