Applications of tree in hindi

आज मैं इस पोस्ट में आपको applications of tree in hindi (ट्री के अनुप्रयोगों) के बारें में बताऊंगा. मैंने पहले ही tree के बारें लिखा हुआ है आप चाहें तो आप उसे भी पढ़ सकते है:-

इसे पढ़ें:- tree क्या है?
बाइनरी ट्री क्या है?

applications of tree in data structure in hindi

इसके अनुप्रयोग निम्नलिखित है:-

1:- tree एक non-linear डेटा स्ट्रक्चर है इसलिए इसका प्रयोग information को non-linear तरीके से store करने के लिए किया जाता है.
उदाहरण के लिए:- कंप्यूटर में file system.

2:- अगर हम keys को tree के form में organise करते है तो हम किसी दी हुई key को जल्दी search कर सकते है.

3:- heap एक tree data structure है जिसका प्रयोग queues को implement करने के लिए किया जाता है.

4:- B-tree तथा B +tree का प्रयोग database में indexing को implement करने के लिए किया जाता है.

5:- syntax tree का प्रयोग compilers में किया जाता है.

6:- suffix tree का use किसी fixed text में pattern को जल्दी से search करने के लिए किया जाता है.

7:- HTML document object model एक tree है जिसमें सभी html text, attributes स्टोर रहते है.

8:- networking routing में इसका use होता है.

9:- auto correcter तथा spell checker के लिए इसका use होता है.

10:- artificial intelligence में.

11:- games में.

12:- hash trees का प्रयोग image signature के लिए किया जाता है.

13:- huffman coding tree का प्रयोग compression algorithms जैसे:- .jpeg तथा mp3 file format में किया जाता है.

14:- GGM trees का प्रयोग cryptographic applications में pseudo random numbers को जनरेट करने के लिए किया जाता है.

निवेदन:- अगर आपको application of trees in hindi की यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो मुझे comment के द्वारा बताइए तथा इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर share कीजिये. धन्यवाद. जय हिन्द.

Leave a Comment