Display Devices in computer graphics in Hindi

Hello दोस्तों! आज मै आपको Display devices in computer graphics in Hindi (कंप्यूटर ग्राफ़िक्स में डिस्प्ले डिवाइस क्या है) के बारे में बताऊंगा तो चलिये शुरू करते है :-

Display Device in Hindi – डिस्प्ले डिवाइस क्या है?

Display devices एक output डिवाइस होती है जिसका प्रयोग information को visual form (चित्रों के रूप में) प्रस्तुत करने के लिए किया जाता है!

जो display systems होते है उनको ज्यादातर video monitor या video display unit (VDU) कहते है.

Display devices को, information को project, show, exhibit या Display करने के लिए डिजाईन किया जाता है!

Display devices in hindi

निचे कुछ Display devices दी गयी है:-

  • Cathod Ray Tube (CRT)
  • Liquid crystal display (LCD)
  • Light Emitting Diode (LED)
  • seven segment display
  • fourteen segment display

1.Cathod Ray Tube (CRT) in Hindi

Cathod Ray Tube (कैथोर रे ट्यूब) एक विशेष प्रकार की Vacuum Tube होती है जिसमे images तब दिखाई देती है जब एक electron beam (इलेक्ट्रान बीम) phosphorescent surface पर टकराती है!

इसमें एक या एक से ज्यादा electron guns होती है तथा fluorescent screen का प्रयोग images को दिखाने के लिए किया जाता है!

यह magnetic deflection coils तथा focusing system को भी contain किये रहता है

crt in hindi display devices
image

किसी object को screen पे देखने के दो तरीके होते है!

  • Raster Scan (2) Random Scan

Raster Scan:-

यह एक Scanning तकनीक है जिसमे electron beam स्क्रीन के साथ move होता है ! यह ऊपर से नीचे की ओर एक समय में एक line को cover करते हुए move होता है !

Random Scan:

इसमें electron beam केवल उस area को point करते है जिस area में picture को draw करना होता है.

इसे पूरा पढ़े :Raster Scan और Random Scan क्या है?

2.Seven- segment display in hindi

7-segment display को 7-segment indicator भी कहते है यह एक display devices है जिसका प्रयोग decimal संख्या को Display करने के लिए किया जाता है!

7 segment display in hindi

ऊपर चित्र में आपको एक 7-segment display प्रदर्शित किया गया है इसमें 7 LEDs a, b, c, d, e, f, और g का प्रयोग किया गया है!

विभिन LEDs को forward bias कर हम 0 से 9 तक कोई भी अंक डिस्प्ले कर सकते है

Seven- segment display दो प्रकार की होती है:-

  • कॉमन –एनोड टाइप (common-anode type)
  • कॉमन -कैथोड टाइप (common-cathod type)

3.LCD( Liquid crystal display)

LCD (Liquid crystal display) का प्रयोग  घड़ियों तथा बहुत सारें portable computers में किया जाता है LCD का advantage यह है की यह तेज प्रकाश में बहुत अधिक चमकते है!

LCD को circuits में प्रयोग कर पाना एक कठिन काम है क्योंकि इन्हें चलने के लिए DC के स्थान पर AC की जरूरत होती है!

LCD जो है वह LED की तुलना में कम power consume करती है

यह flat panel display तकनीक पर कार्य करती है. LCD screens जो है वह pixels को on या off करने के लिए Liquid crystals का उपयोग करती है Liquid crystals जो है वह Liquid तथा solid के बीच का मिश्रण होता है जब भी current इसमें बहता है यह अपनी state को बदल लेती है जिससे विशिष्ट color बनता है!

4.LED(light emitting diode)

LED एक semiconductor device होती है यह प्रकाश को तब उत्सर्जित करती है जब कोई current इससे होकर गुजरता है

पहले की जो LED होती थी वो केवल red light को ही produce करती थी परन्तु आजकल यह बहुत सारे different colors को produce करती है जैसे –RGB (Red,Green,Blue) आदि

LED का size छोटा होता है इसीलिए इन्हें बहुत सारी संख्या में व्यवस्थित कर किसी भी type की display unit बनाई जा सकती है !

इनका structure बहुत ही मजबूत होता है इसीलिए यह mechanical pressure (जैसे –shocks, variation) को सह लेते है तथा ये high temperature पर ही कार्य कर सकते है.

LED की यह कमी यह है की LCD के comparison में power को ज्यादा consume करते है

LED का प्रयोग TV, smartphone, motor गाड़ियों, traffic light ,तथा remote controls आदि में किया जाता है !

led circuit symbol in hindi
led circuit symbol

इसे पढ़ें:- led और एलसीडी क्या है?

5:- 14 segment display in hindi (14 सेगमेंट डिस्प्ले)

गणितीय अंकों (numerals) तथा अक्षरों (alphabets) दोनों को display करने के लिए 14-segment display का प्रयोग किया जाता है.

नीचे चित्र में आपको 14-segment display प्रदर्शित किया गया है.

निवेदन:- अगर आपको display devices in hindi (डिस्प्ले डिवाइस क्या है?) का topic पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये तथा अपने सवालों को कमेंट के द्वारा पूछ सकते है: धन्यवाद.

2 thoughts on “Display Devices in computer graphics in Hindi”

Leave a Comment