What is Vector Graphics in Hindi – वेक्टर ग्राफ़िक्स क्या है?

Hello दोस्तों! आज मैं आपको what is vector graphics in hindi ( वेक्टर ग्राफ़िक्स क्या है?) के बारें में बताऊँगा तो चलिए पढना शुरू करते है.

Vector Graphics in Hindi – वेक्टर ग्राफ़िक्स क्या है?

Vector graphic एक प्रकार की डिजिटल इमेज होती है जिसे दर्शाने के लिए mathematical (गणितीय) चीजों जैसे:- line (रेखा) , curve (वक्र), points (बिंदुओं) आदि का इस्तेमाल किया जाता है।

आसान शब्दों में कहें तो, “वेक्टर ग्राफ़िक्स एक प्रकार का कम्प्यूटर ग्राफिक्स है जो image बनाने के लिए mathematical equations (गणितीय समीकरणों) का प्रयोग करता है.”

वेक्टर ग्राफ़िक्स एक computer graphics image होती है, इन्हें 2D points के रूप में define किया जाता है. ये 2D points जो है वह lines तथा curves के द्वारा जुड़ी रहती है.

Vector graphics को computer के द्वारा जनरेट किया जाता है. और ये X तथा Y axis (अक्षों) को follow करते है.

वेक्टर ग्राफ़िक्स की एक विशेषता यह है कि इनका बहुत ही high resolution होता है. इस प्रकार की images को आसानी से बदला जा सकता है और इनका resolution हमेशा बरकरार रहता है.

सामान्य images formats – GIF तथा JPEG होती है लेकिन ये bitmap images होती है तथा ये pixel पर आधारित होती है. इसलिए इनका size बदलने पर इनकी quality भी कम हो जाती है.

अगर हम vector image को .GIF तथा .JPEG में बदल देते है तो ये अपना original resolution को खो देते है.

vector graphics का स्टैण्डर्ड फॉरमेट SVG (scalable vector graphics) है. इसके अन्य file format – EPS तथा PDF आदि है.

इसे पढ़ें:-

निवेदन:- तो मैं आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी कृपया इस post को अपने दोस्तों के साथ share करें तथा आपके जो भी questions है उन्हें comment करके अवश्य बताएं. धन्यवाद.

2 thoughts on “What is Vector Graphics in Hindi – वेक्टर ग्राफ़िक्स क्या है?”

Leave a Comment