What is resolution in hindi – computer graphics

Hi friends! आज मैं आपको what is resolution in hindi (रेसोलुशन क्या है?) के बारें में बताऊंगा. यह computer graphics का एक important टॉपिक है तो चलिए शुरू करते है:-

इसे पढ़ें:- कंप्यूटर ग्राफ़िक्स क्या है और इसके प्रकार क्या है?

resolution in hindi – computer graphics

resolution यह describe करता है कि किसी image में dots या pixels की संख्या कितनी है. ये image कंप्यूटर मॉनिटर, television, या किसी अन्य display device में display होती है.

इन pixels की संख्या हजारों या लाखों में होती है तथा जितनी ज्यादा pixels की संख्या होगी, उतनी ही ज्यादा image की quality तथा clarity होती है.

resolution in computer monitors

computer monitor के रेसोलुशन का मतलब है कि यह device कितने pixels को display करने की क्षमता रखते है.

माना कि monitor का रेसोलुशन 800*600 है तो इसका मतलब है कि इसमें horizontal में 800 pixels तथा vertical में 600 pixels है. कुल मिलाकर मॉनिटर की screen 480,000 pixels को display करती है.

कंप्यूटर मॉनिटर में जो सामान्य रेसोलुशन है वो निम्नलिखित है:-

  • 1366*768
  • 1600*900
  • 2560*1440
  • 3840*2160

R.esolution in printers

Printer resolution को इस बात से मापा जाता है कि वो कितनी अच्छी तरह print करता है. इस measurement को dots per inch (DPI) कहते है. जितनी ज्यादा dpi होगी उतना ही इमेज की clarity बेहतर होगी. scanner के resolution को भी dpi में मापा जाता है.

resolution in hindi computer graphics
image

निवेदन:- अगर आपको यह पोस्ट helpful लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये तथा आपके जो भी questions है उन्हें comment के द्वारा जरुर बताइए. धन्यवाद.

6 thoughts on “What is resolution in hindi – computer graphics”

  1. Sir Mai shuru se aapki website se padh rha hun …
    Aapse pahle bhi bola tha machine learnin with python par blogs daliye
    Plzzzzzzz

    Reply

Leave a Comment