What is Display processor in hindi – computer graphics

hello दोस्तों! इस पोस्ट में आपको बताने जा रहा हूँ what is display processor in hindi (डिस्प्ले प्रोसेसर क्या है?). यह computer graphics का महत्वपूर्ण topic है तो चलिए start करते है:-

इसे पढ़ें:- कंप्यूटर ग्राफ़िक्स क्या है तथा इसके प्रकार

display processor in hindi – computer graphics

यह interpreter या हार्डवेयर का piece होता है जो कि display processor code को pictures में बदल देता है.

दूसरे शब्दों में कहें तो, “display processor का प्रयोग CPU से digital information को analog में convert करने के लिए किया जाता है.”

यह digital-analog conversion जो है वह display devices के प्रकार पर निर्भर करता है तथा graphics functions पर निर्भर करता है.

display processors का जो मुख्य कार्य होता है उसे scan conversion कहते है. इस process में contiguous graphics objects को ellipse, rectangles तथा polygons के collection के रूप में अलग (separate) करना होता है.

display processor को कभी कभी display processing unit (DPU) कहते है.

display processor के चार मुख्य parts होते है जो कि निम्नलिखित है:-

display processor in hindi
चित्र
  1. display file memory
  2. display controller
  3. display generator
  4. display console

Display file memory (डिस्प्ले फाइल मैमोरी)

इसका प्रयोग picture को जनरेट करने के लिए किया जाता है. और इसका प्रयोग graphic entities को indentify करने के लिए भी किया जाता है.

display controller (डिस्प्ले कंट्रोलर)

यह display device के operation को control करता है. इसे video controller भी कहते है. इसके कार्य निम्न है.

1:- यह interrupt को handle करता है.

2:- यह timing को maintain करता है.

3:- इसका प्रयोग instruction को interpreted करने के लिए भी किया जाता है.

display generator (डिस्प्ले जनरेटर)

1:- इसका प्रयोग character को generate करने के लिए किया जाता है.

2:- इसका प्रयोग curves को generate करने के लिए किया जाता है.

display console

यह CRT, light pen, तथा keyboard एवं deflection system को contain किये रहता है.

निवेदन:- उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ share कीजियेगा तथा आपके जो भी questions उन्हें comment के द्वारा अवश्य पूछिए. धन्यवाद.

3 thoughts on “What is Display processor in hindi – computer graphics”

  1. Best website to learn about computer graphics in hindi…
    Very easy and exact explanation are given ….which are easy to understand by each and everyone…
    Very helpful…
    Thank you

    Reply

Leave a Comment