Region filling क्या है हिंदी में?

दोस्तों क्या आपको पता है कि computer graphics में region filling क्या है? अगर नहीं पता है तो आज मैं आप को इसके बारें में बताऊंगा तो चलिए शुरू करते है:-

इसे पढ़ें:- कंप्यूटर ग्राफ़िक्स क्या है तथा इसके प्रकार

region filling in hindi – रीजन फिलिंग क्या है

image processing में region filling एक morphological (रूपात्मक) अल्गोरिथम है. इसके द्वारा image के कुछ region (क्षेत्र) को कुछ colors के द्वारा fill किया जाता है.

image के region को दो तरीकों से select किया जाता है:-

  • interior region
  • boundary region

interior region in hindi

किसी region के अंदर के सभी pixels को एकसमान वैल्यू assign करके, interior regions को डिफाइन किया जाता है. interior regions में इन सभी pixels की वैल्यू को change करने के लिए तथा नयी value को assign करने के लिए FLOOD-FILL algorithms का प्रयोग किया जाता है.

boundary region in hindi

region की boundary में सभी pixels को एकसमान value को assign करके, boundary region को define किया जाता है.

boundary region pixels और interior region pixels की value कभी भी same नही होनी चाहिए.

boundary regions में boundary के सभी pixels की वैल्यू को change करने तथा इन्हें नयी वैल्यू assign करने के लिए BOUNDARY-FILL algorithms का प्रयोग किया जाता है.

निवेदन:- यदि आपके लिए filling region in hindi (रीजन फिलिंग क्या है?) की यह पोस्ट helpful रही हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरुर कीजियेगा तथा अगर आपके मन में कोई questions है तो comment करके पूछ सकते है. thanks.

1 thought on “Region filling क्या है हिंदी में?”

Leave a Comment