scan conversion in hindi & side effects of scan conversion in hindi

hello friends! आज इस पोस्ट में आपको side effects of scan conversion in hindi (स्कैन कन्वर्शन के दुष्प्रभाव) के बारें में बताऊंगा मैंने computer graphics के और पोस्ट भी लिखे हुए है आप उन्हें भी पढ़ सकते है. तो चलिए अब शुरू करते है:-

what is scan conversion in hindi (स्कैन कन्वर्शन क्या है?)

scan conversion को scan rate converting भी कहते है. यह एक technique है जिसमें video signal की vertical/horizontal scan फ्रीक्वेंसी को अलग अलग उद्देश्यों के लिए change किया जाता है. और वह device जिसके द्वारा scan conversion किया जाता है उसे scan converter कहते है.

scan conversion की प्रोसेस को करने की दो methods है:-

1:- analog methods (non retentive, memory less or real-time method) – इस conversion को delay cells की बहुत बड़ी संख्या के द्वारा किया जाता है. तथा यह analog video के लिए बहुत ही उत्तम है.

2:- digital methods (retentive or buffered method) – इस method में, picture को line या frame buffer में n1 speed के साथ स्टोर किया जाता है तथा n2 speed के साथ read किया जाता है.

side effects of scan conversion in hindi – disadvantages

इसकी हानियाँ निम्नलिखित है:-

1:- staircase

2:- unequal brightness

3:- picket fence problem

1:- staircase :- यह तब होता है जब हम किसी primitive को line या circle में convert करते है.

2:- unequal brightness :- इसका दूसरा side effect यह है कि जो different orientation की lines होती है उनमें असमान brightness होती है. जो तिरछी लाइन होती है वह horizontal और vertical लाइन की तुलना में बहुत ही धुंधली दिखायी देती है.

3:- picket fence problem :- picket fence problem तब होती है जब एक object जो है वह pixel grid में सही ढंग से align नहीं होता है.

निवेदन:- अगर आपको यह scan conversion in hindi की यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर share कीजिये तथा अपने सवाल को कमेंट के द्वारा बताइए. धन्यवाद.

2 thoughts on “scan conversion in hindi & side effects of scan conversion in hindi”

  1. Sir open source technology ke notes Hindi /English मैं बनाकर भेज दीजियेगा

    Thank you sir

    Reply

Leave a Comment