Point plotting in hindi – computer graphics

hi guys, इस article में आपको मैं बताऊंगा कि what is point plotting in hindi in computer graphics (कंप्यूटर ग्राफ़िक्स में पॉइंट प्लोटिंग क्या है) तथा इसके examples भी देखेंगे तो चलिए शुरू करते है.

what is point plotting in hindi

Point plotting एक elementary mathematical skill होती है जिसकी जरूरत analytic geometry में पड़ती है. इसे Rene Descartes ने विकसित किया था.

point plotting की जो techniques होती है वे Cartesian coordinate system के प्रयोग पर आधारित होती है. इसमें प्रत्येक point को दो points (x,y) के द्वारा address किया जाता है. तथा ये point की distance को इसके origin के साथ indicate करते है.

point plotting in hindi
इमेज

p(x,y) एक pixel है. यह origin से horizontal distance x और vertical distance y पर स्थित है.

अब कोई भी picture डिस्प्ले होगी तो वह points के combination के रूप में प्रस्तुत होगी.

example of point plotted pictures

example of point plotting images

इस चित्र में आप देख सकते है कि यहाँ कोई एक continuous straight लाइन नहीं है बल्कि केवल points है जिन्हें bright बनाया गया है. क्योंकि मनुष्य की आँख ऐसी होती है कि वह continuous lines को ही देखती है.

वास्तव में points एक दूसरे के जितने नजदीक होंगे. हमें उतनी बेहतर picture दिखायी देगी. नीचे आप चित्र में देख सकते है.

point plotted

उपर चित्र में आप देख सकते है कि पहले picture में A दिखायी दे रहा है परन्तु इसमें points के बीच gap अधिक है जबकि दूसरे picture में भी A बनाया गया है परन्तु इसमें points के बीच gap कम है इसलिए हमें यह picture पहली picture से सही लग रही है. इसे ही resolution कहते है. जितना ज्यादा resolution होगा उतना ज्यादा बेहतर picture quality होगी.

निवेदन:- अगर आपको what is point plotting in hindi (पॉइंट प्लोटिंग क्या है?) की यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो please इसे अपने friends के साथ अवश्य share कीजियेगा. तथा आपके मन में कोई सवाल है तो उन्हें भी कमेंट के द्वारा अवश्य पूछियेगा. thanks.

1 thought on “Point plotting in hindi – computer graphics”

  1. thank you so much to ehindistudy’s team
    your provided notes are helping me in every exams. Thanks a lot

    Reply

Leave a Comment