Composite transformation क्या है? हिंदी में

hello दोस्तों आज आपको इस पोस्ट में composite transformation in hindi के बारें में बताऊंगा. तो चलिए शुरू करते है:-

Composite transformation in hindi

Composite transformation तब होता है जब दो या दो से अधिक transformations को एक single picture पर perform किया जाता है. जिससे कि हमें picture का नया shape प्राप्त होता है.

Composite transformation को transformations का composition भी कहते है.

यदि plane T1 के transformation को दूसरे plane T2 के transformation के द्वारा follow किया जाता है तब इसके result को एक single transformation T के द्वारा प्रस्तुत किया जाता है. जो कि T1 तथा T2 का composition होता है.

T = T1.T2

Composite transformations को ट्रांसफॉर्मेशन matrices के concatenation के द्वारा प्राप्त किया जाता है.

इसकी combined matrix:-

[T][X] = [X] [T1] [T2] [T3] [T4] …. [Tn]

जहाँ [Ti] निम्न का combination होता है:-

यदि हम ट्रांसफॉर्मेशन के order को change कर दे तो हमें different results प्राप्त होंगे. इसमें matrix का गुणा जो है वह cumulative नहीं होता है अर्थात [A].[B] ≠ [B].[A].

composite transformation in hindi
इमेज

Advantage of composition or concatenation of matrix

इसके लाभ निम्नलिखित है:-

1:- इसका ट्रांसफॉर्मेशन बहुत ही compact होता है.

2:- operations की संख्या कम हो जाती है.

3:- ट्रांसफॉर्मेशन define करने के लिए जिन rules का प्रयोग किया जाता है वे rules, matrix के रूप में सरल बन जाते है.

निवेदन:- तो दोस्तों यह थी composite transformation in hindi की यह पोस्ट. उम्मीद करता हूँ कि यह आपको अवश्य पसंद आएगी इसलिए इसे share जरुर करिये और आपको जो questions है उन्हें कमेंट करके बताइए. धन्यवाद.

Leave a Comment