आज मैं आपको windowing and clipping in hindi के बारें में बताऊंगा. तो आप इसे ध्यान से पढ़िए आपको आसानी से समझ आ जायेगा. तो start करते है:-
टॉपिक
windowing in hindi in computer graphics
किसी picture को अलग-अलग views के साथ select तथा view करने की प्रक्रिया को windowing कहते है
real world में सभी objects का एक size होता है. real world में हम unit का प्रयोग object के size तथा उसकी location को measure करने के लिए करते है. उदाहरण के लिए, meter का प्रयोग हम size तथा location दोनों को specify करने के लिए करते है.
इसी प्रकार जब हम किसी object की image को screen पर show करते है तो हम screen coordinate system का प्रयोग करते है. screen coordinate system जो है वह object की location को define करता है. जब हम screen coordinate system को select कर लेते है तो pictures को स्क्रीन पर display करा सकते है.
world coordinate system का प्रयोग natural world में objects की position को डिफाइन करने के लिए किया जाता है. यह सिस्टम screen coordinate system पर निर्भर नहीं रहता है.
कभी कभी world coordinate system में object की पूरी picture का size बहुत बड़ा होता है तथा इसे स्क्रीन में clearly दिखा पाना बहुत ही complicated होता है. इसलिए हमें इसके कुछ parts को स्क्रीन में दिखाना होता है.
object के कुछ part को window में दिखाने की capability ही windowing कहलाती है. और world coordinates system में specify किये गये rectangular area को window कहते है.
difference between window and viewport in hindi
clipping को पढने से पहले आपको window तथा viewport के मध्य के अंतर को जानना जरुरी है.
window:- window जो है वह world coordinate system में एक rectangular area होता है. यह graphical control element होता है. इसका प्रयोग natural world में ऑब्जेक्ट को locate करने के लिए किया जाता है. world coordinate system जो है वह display device पर निर्भर नहीं रहता है. इसलिए measure करने की units- positive, negative, या decimal numbers हो सकती है.
viewport:- viewport स्क्रीन में एक area होता है जिसको object को display करवाने के लिए select किया गया होता है. दुसरें शब्दों में कहें तो viewport कंप्यूटर स्क्रीन का एक part होता है. viewport में image को display करने के लिये coordinate transformation की जरूरत होती है.
clipping in hindi
clipping की प्रक्रिया में एक picture के प्रत्येक element को इसके visible तथा non visible portion में विभाजित किया जाता है और जो non-visible portion होता है उसे remove कर दिया जाता है.
computer graphics में clipping का मुख्य प्रयोग उन objects, lines, या line segments को हटाने के लिए किया जाता है जो viewing pane के बाहर होती है.
हम scaling तथा translations का प्रयोग करके एक picture के अलग-अलग views जनरेट कर सकते है. इसके साथ साथ हमें picture के visible part को भी indentify करना होता है.
निवेदन:- अगर आपको windowing and clipping की यह पोस्ट कैसी लगी मुझे कमेंट के द्वारा बताइए तथा windowing की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये धन्यवाद.
complier k notes kha millege sir?