hello दोस्तों, आज इस article में आपको बताऊंगा कि what is polygon clipping in hindi (पोलीगोन क्लिप्पिंग क्या है?) तथा इसकी sutherland hodgman algorithm के बारें में पढेंगे. तो चलिए start करते है:-
- कंप्यूटर ग्राफ़िक्स क्या है तथा इसके प्रकार
- raster scan display और random scan display के बारें में पढ़िए
Polygon clipping in hindi
Connected lines के एक समूह को polygon (पोलीगोन) कहा जाता है. polygon. clipping को window (कंप्यूटर स्क्रीन) के आधार पर किया जाता है. अगर पोलीगोन का कोई हिस्सा window के अंदर है तो उसे रख लिया जाता है और जो हिस्सा window के बाहर है उसे remove कर दिया जाता है.
sutherland hodgman algorithm in hindi
sutherland hodgman algorithm का प्रयोग polygon clipping के लिए किया जाता है. इस अल्गोरिथम में, पोलीगोन के सभी vertices (कोने) clipping window के प्रत्येक edge के विपरीत clipped रहते है.
सबसे पहले, पोलीगोन को clipping window के left side के विपरीत clipped किया जाता है. जिससे हमें पोलीगोन के नए vertices प्राप्त होते है. इन नए vertices का प्रयोग polygon को right side के विपरीत clip करने के लिए किया जाता है. इसी प्रकार top side, bottom side के विपरीत clipping की जाती है. जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है:-

polygon के एक side को clipping window के साथ process करने के दौरान, एक intersection point मिलता है यदि side पूरी तरह से window के अंदर नहीं होती है तो. और intersection point से बाहर के side के part को clipped कर दिया जाता है.
नीचे आपको चित्र दिया गया है जिसमें left, right, top तथा bottom side की clipping को दिखाया गया है.
निवेदन:- आपको computer graphics की यह post helpful लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share कीजिये तथा इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो comment के द्वारा पूछिए.
Nice sir ji