आज मैं आपको इस article में what is text clipping in hindi (टेक्स्ट क्लिप्पिंग क्या है?) के बारें में बताऊंगा तथा इसकी कितनी methods होती है उनके बारें में भी पढेंगे. तो चलिए start करते है:-
- computer graphics क्या होता है? तथा इसके types
- raster scan display और random scan display के बारें में जानिये.
text clipping in hindi
computer graphics में बहुत सारीं techniques होती है जिनके द्वारा हम text clipping कर सकते है. यह characters को generate करने के लिए प्रयोग की जानी वाली methods पर निर्भर करता है.
text clipping को करने की तीन methods होती है जो कि नीचे दी गयी है:-
- all or none string clipping
- all or none character clipping
- text clipping
नीचे दिया गया चित्र all or none string clipping को दिखाता है:-
all or none string clipping मेथड में, clipping window के आधार पर या तो पूरी string को रखते है या फिर पूरी string को remove कर देते है. उपर दिए गये चित्र में आप देख सकते है कि STRING2 पूरी तरह clipping window के अंदर है इसलिए हम इसे रखते है. और STRING1 का कुछ हिस्सा ही window के अंदर है इसलिए हम इसे remove कर देते है.
नीचे दिया गया चित्र all or none character clipping को दिखाता है:-
यह clipping मेथड string की बजाय characters पर आधारित होती है. इस method में यदि string पूरी तरह से clipping window के अंदर है तो हम इसे रख लेते है. यदि इसका कुछ हिस्सा बाहर है तो-
- हम केवल string के उस हिस्से को remove करेंगे जो window के बाहर है.
- यदि character जो है वह clipping window की boundary पर है तब हम उस पूरे character को remove कर देंगे और बाकी कि string को रख लेंगे.
नीचे दिया गया चित्र text clipping को दिखाता है:-
यह clipping method भी characters पर आधारित है. इस method में यदि string पूरी तरह clipping window के अंदर है तो उसे रख लेंगे. परन्तु यदि इसका कुछ हिस्सा window के बाहर है तो-
- हम केवल string के उस हिस्से को remove करेंगे जो window के बाहर है.
- यदि character जो है वह window की boundary पर है तो हम character के उस part को remove करेंगे जो window के बाहर होगा.
निवेदन:- उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको यह article आसानी से समझ आ गया होगा. अगर आपको इससे related कोई सवाल है तो कमेंट के द्वारा अवश्य बताइए तथा इसे अपने friends के साथ अवश्य share कीजिये. thanks.