Window to viewport transformation in hindi

Hello friends आज मैं आपको computer graphics के टॉपिक window to viewport transformation in hindi के बारें में बताऊंगा. तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए. यह आपको अच्छे से समझ में आ जायेगा.

तो सबसे पहले हम पढेंगे window और viewport के बारें में, और जानेंगे कि ये क्या होते है:-

window

window एक world coordinate system का rectangular area होता है. इसे हम graphical control element भी कहते है. इसका उपयोग natural world में object को locate करने के लिए किया जाता है.

viewport

viewport जो है वह एक computer screen में एक area होता है जिसे object को display करवाने के लिए select किया गया होता है. दुसरें शब्दों में कहें तो viewport कंप्यूटर स्क्रीन का एक हिस्सा होता है. viewport में इमेज या ऑब्जेक्ट को display करवाने के लिए coordinate transformation की जरूरत होती है.

window to viewport transformation in hindi

window to viewport transformation एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें two-dimensional या world coordinate view को device coordinate में transform किया जाता है.

वह object जो clipping window के अंदर होता है उसे viewport में map कर लिया जाता है. viewport, स्क्रीन में interface window के अंदर display होता है.

दुसरें शब्दों में कहें तो, clipping window का प्रयोग object के part को select करने के लिए किया जाता है और उसके बाद viewport का प्रयोग object के select किये गये parts को output device पर display करने के लिए किया जाता है.

window to viewport transformation in hindi
इमेज

इसके concepts:-

  • viewport का साइज़, window के size से छोटा हो सकता है, या फिर बड़ा हो सकता है.
  • इस case में हमें window के size को viewport के size के अनुसार expand या decrease करना होगा.
  • window तथा viewport को transform या map करने के लिए हमें mathematical computations की जरूरत पड़ती है.

window to viewport transformation का formula नीचे दिए गये चित्र में है:-

window to viewport transformation formula

window to viewport transformation mapping

निवेदन:- तो दोस्तों उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके लिए helpful रहेगी. इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये तथा नयी posts तथा notes पढने के लिए हमारे साथ बने रहिये तथा आपके जो भी questions है उन्हें comment के द्वारा जरुर पूछिए. धन्यवाद.

3 thoughts on “Window to viewport transformation in hindi”

  1. Sir please ,
    Design animation sequence,
    General computer animation function,
    Computer animation languages,
    Key frame system,
    Motion specification
    Ke topic dal do sir please

    Reply

Leave a Comment