Hello guys, आज मैं आपको इस पोस्ट में perspective and parallel projection in hindi के बारें में बताने जा रहा हूँ. यह computer graphics का important टॉपिक है तो चलिए शुरू करते है:-
टॉपिक
projections का प्रयोग करके हम 2D plane में 3D objects को transform कर सकते है.
types of projections in hindi
यह दो प्रकार का होता है:-
- perspective
- parallel

perspective projection in hindi
perspective projection में, projection के केंद्र (center) से project plane की दूरी finite होती है. और object का size दूरी के साथ उलटे क्रम में परिवर्तित होते रहता है.
p.erspective projection जो है वह projector lines को define करता है और ये सभी lines एक single point पर आकर आपस में मिल जाती है. इस single point को center of projection या projection reference point कहते है.
इसमें parallel lines, parallel नहीं रहती है. एवं distance और angles भी सुरक्षित नही होते है.
perspective projections के तीन प्रकार होते है:-
1:- one point perspective projection
- इसे draw करना बहुत ही आसान है.
- यह horizon line पर केवल एक vanishing point को contain करता है.
- इस प्रकार के projection का प्रयोग मुख्यतया roads, railway tracks, building आदि की images को create करने के लिए किया जाता है.
2:- two point perspective projection
- यह depth का बेहतर impression प्रदान करता है.
- यह line पर दो vanishing point को contain करता है.
- इस प्रकार के प्रोजेक्शन का प्रयोग मुख्य रूप से दो forked (कोने वाली) roads आदि को draw करने के लिए किया जाता है.
- इसे angular perspective भी कहा जाता है.
3:- three point perspective projection
- इसे draw करना बहुत ही मुश्किल होता है.
- यह तीन vanishing points को contain करता है. दो horizon line पर और एक horizon के उपर या नीचे होता है.
- इसे समझ पाना पहले दो perspectives की तुलना में मुश्किल होता है.
- इस प्रकार के प्रोजेक्शन का प्रयोग मुख्य रूप से skyscrapers के लिए किया जाता है.
- किसी object को यदि उपर से देखा जाता है तो तीसरा vanishing point, ground के नीचे होता है. और यदि object को नीचे से देखा जाए तो तीसरा vanishing point उपर space में होता है.
parallel projection in hindi
parallel projection जो है वह वह z-coordinate को remove कर देता है. और object में स्थित प्रत्येक vertex से parallel lines को तब तक बढाया जाता है जब तक कि वे view plane को intersect ना कर देती हो. (intersect का मतलब काट ना देती हो).
parallel projection में, हम projection के center के बजाय projection की direction को specify करते है.
इसमें, projection के केंद्र (center) से project plane की दूरी infinite होती है. और इसमें हम project की हुई vertices को line segments के द्वारा connect करते है.
parallel प्रोजेक्शन जो है वह बहुत कम realistic होता है. परन्तु ये सटीक (exact) measurements के लिए बहुत अच्छे होते है.
इसमें parallel lines, parallel ही रहती है. और angles सुरक्षित नही होते है.
types of parallel projections in hindi
इसके प्रकार निम्नलिखित है:-
- orthographic
- oblique
1:- orthographic projection
इसमें, projection की दिशा plane के projection के लिए सामान्य रहती है. और view plane जो है वह projection के perpendicular होता है.
इसके तीन प्रकार होते है:-
- front
- top
- side
2:- oblique projection
इसमें, projection की दिशा plane के projection के लिए सामान्य नहीं रहती है. इस प्रोजेक्शन में हम orthographic प्रोजेक्शन की तुलना में बेहतर ढंग से object को देख सकते है.
इसके दो प्रकार होते है:-
- cavalier
- cabinet
cavalier प्रोजेक्शन, projection plane के साथ 45 degree का कोण बनाता है. जबकि cabinet प्रोजेक्शन, projection plane के साथ 63.4 degree का कोण बनाता है.
निवेदन:- मुझे उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके लिए helpful रही होगी. इसे अपने friends के साथ अवश्य share कीजिये तथा आपके जो भी questions है उन्हें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है. धन्यवाद.