machine cycle क्या है हिंदी में?

hello दोस्तों आज मैं इस पोस्ट में आपको what is machine cycle in hindi (मशीन साइकिल क्या है?) तथा इसके types क्या क्या है? के बारें में बताऊंगा. यह computer organisation और microprocessor का important टॉपिक है तो चलिए शुरू करते है:-

Machine cycle in hindi

जब भी machine language instruction कंप्यूटर को मिलता है तो processor प्रत्येक machine language instruction के लिए steps को perform करता है. एक machine cycle में 4 steps होते है.

  1. fetch
  2. decode
  3. execute
  4. store

machine cycle, प्रोसेसर का सबसे basic operation होता है जैसे कि I/O port से byte को read करना, memory में byte को write करना.

आजकल के जो modern processor होते है वे एक second में लाखों machine cycles को पूरा करते है.

machine cycle steps in hindi
image

machine cycle के steps

1:- fetch – कंट्रोल यूनिट, main memory से instruction को recieve करता है. और इसे instruction register में डाल देता है.

2:- decode – इसके बाद इन receive किये गये instructions को control unit के द्वारा check किया जाता है. और instruction register में decode किया जाता है.

3:- execute – इसके बाद कंट्रोल यूनिट जो है वह ALU, memory तथा अन्य components को signal भेजता है. यह signal इन्हें सही task को perform करने को कहता है.

4:- store – task के पूरा होने पर जो result प्राप्त होता है उसे memory में भेजा जाता है और store किया जाता है.

types of machine cycle in microprocessor 8085 in hindi

इसके प्रकार निम्नलिखित है:-

  1. op-code fetch cycle
  2. memory read cycle
  3. memory write cycle
  4. I/O read cycle
  5. I/O write cycle
  6. interrupt acknowledge cycle

1:- opcode fetch cycle

Microprocessor इस साइकिल का प्रयोग instruction के opcode को memory location से लेने के लिए करता है.

opcode को मैमोरी से लिया जाता है और instruction register में decoding और execution के लिए transfer कर दिया जाता है.

इस साइकिल को पूरा होने में 4 से 6 T-states समय की जरूरत पड़ती है.

2:- memory read cycle

माइक्रोप्रोसेसर इन cycles का प्रयोग memory से data को read करने के लिए करता है. memory location का address instruction के द्वारा दिया जाता है.

इस साइकिल को पूरा होने में 3 T-states का समय लगता है.

3:- memory write cycle

memory में data को write करने के लिए माइक्रोप्रोसेसर इन cycles का प्रयोग करता है.

इस साइकिल को complete होने में 3 T-states का समय लगता है.

4:- I/O read cycle

microprocessor इन cycles का प्रयोग I/O devices से data को read करने के लिए करता है. I/O port का एड्रेस instruction के द्वारा दिया जाता है.

इस साइकिल को complete होने में 3 T-states का time लगता है.

5:- I/O write cycle

माइक्रोप्रोसेसर इन cycles का प्रयोग I/O devices में data को write करने के लिए करता है. I/O port का एड्रेस instruction के द्वारा दिया जाता है.

इस साइकिल को पूरा होने में 3 T-states समय की जरूरत पड़ती है.

6:- interrupt acknowledge cycle

interrupt request input (INTR) के response में microprocessor इस प्रकार के cycles को execute करता है. जिससे कि interrupt होने वाली devices से information मिल सकें.

इस साइकिल को complete होने में 3 T-states समय की जरूरत होती है.

निवेदन:- तो दोस्तों यह थी what is machine cycle in hindi की यह पोस्ट. उम्मीद है कि आपके लिए यह helpful रही होगी. इसे आप अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये और आपके जो भी questions है उन्हें कमेंट के द्वारा बताइए. धन्यवाद.

7 thoughts on “machine cycle क्या है हिंदी में?”

    • are bhai sahab.. aap mujhe whatsapp kro.. 6395976262 par.. agr copy kiya hai to.. faltu ke iljam mt lagaya kro.. mehnat krke notes bnata hu

      Reply
  1. Sir itna data NET COMPUTER SCIENCE EXAM KE LIYE SUFFICIENT HAI. SUPER NOTES aap pls ye notes all subjects ke de dijiye bhale.hi paid ho le lunga sir ur genius

    Reply
    • Thanks Neeraj, Mujhe khushi hai ki yah post aaoke liye useful rahi. m aur bhi posts ko add krne kii koshish karunga,

      Reply
  2. yarr tara site par ana ka badd mujha lagbhag concept clear ho jata ha thanks bhai
    you are doing great work……..

    Reply

Leave a Comment