hello दोस्तों! आज मैं इस post में आपको maskable and non maskable interrupts in hindi तथा इनके मध्य difference के बारें में बताऊंगा तो चलिए शुरू करते है.
Maskable interrupts in hindi
वह interrupt जिसे microprocessor के द्वारा disable या ignore किया जा सकता है. maskable interrupts कहलाता है. ये interrupts या तो edge triggered या फिर level triggered होते है, जिन्हें disable किया जा सकता है.
उदाहरण के लिए:- microprocessor 8085 के INTR, RST 7.5, RST 6.5, RST 5 .5 आदि maskable interrupts है.
यह hardware interrupts का एक प्रकार होता है.
यह lower priority tasks को हैंडल करने में help करता है.
non-maskable interrupts in hindi
वह interrupt जिन्हें microprocessor के द्वारा ignore या disable नही किया आ सकता है. non-maskable interrupt कहलाता है. TRAP एक non-maskable interrupt है.
यह भी hardware interrupts का एक प्रकार होता है तथा इसका प्रयोग critical power failure की स्थिति में किया जाता है.
सामन्यतया, यह non-recoverable hardware error को दर्शाता है.
यह higher priority tasks को हैंडल करने में मदद करता है.
निवेदन:- अगर आपको यह article अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अपने friends के साथ share कीजिये एवं अपने questions को कमेंट करके बताइए. thanks.
Edge or level triggered interrupt kya hota h
maine daala hua hai aap search kro aapko mil jayega.. aap interrupt in hindi krke search kro..thanks