Secure electronic transaction in hindi – SET

hello दोस्तों आज हम इस पोस्ट में secure electronic transaction in hindi के बारें में पढेंगे तो चलिए start करते है:-

Secure electronic transaction (SET) in hindi

Secure electronic transaction (SET) एक communication protocol स्टैण्डर्ड है. जिसका प्रयोग networks (इन्टरनेट) में credit card के transactions को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है.

यह एक open-source और cryptography पर आधारित protocol होता है जो non secure नेटवर्क में payment transaction को secure करता है.

SET खुद एक payment system नही होता है बल्कि यह security protocols का एक समूह होता है. जिससे user एक open network में secure तरीके से credit card की payment कर सकते है.

यह अलग encryption और hashing तकनीकों का प्रयोग payment को secure करने के लिए करता है. तथा जिससे hackers और attackers को credit cards की detail नहीं मिल पाती.

हालांकि यह market को attract नहीं कर पाया. और इसका प्रयोग कम किया जाता है. VISA अब इसके स्थान पर 3-D secure स्कीम का प्रयोग कर रहा है.

secure electronic transaction (SET) एक सिस्टम है जो कि internet में होने वाले financial transactions की security को सुनिश्चित करता है.

इसको शुरुआत में mastercard, visa, microsoft, netscape तथा दूसरी कम्पनीयों ने support किया था.

SET को 1996 में SET consortium ने विकसित किया था.

features of SET

SET की कुछ महत्वपूर्ण features होते है. जो कि निम्नलिखित है:-

  • information को गोपनीय (confidential) रखना.
  • data की integrity (अखंडता) को बनाये रखना.
  • cardholder के account को authenticate (प्रमाणित) करना.
  • merchant को authenticate करना.

participants

एक SET सिस्टम में निम्नलिखित participants होते है:-

  • card holder
  • merchant
  • issuer
  • acquirer
  • payment gateway
  • certification authority

secure electronic transaction SET in hindi

how SET works in hindi (यह कैसे काम करता है?)

इसमें सबसे पहले cardholder और merchant दोनों को CA (certificate authority) से register होना आवश्यक होता है. इसके बाद ही ये दोनों इन्टरनेट में buy और sell कर सकते है.

जब एक बार दोनों का registration पूरा हो जाता है तब cardholder और merchant दोनों transactions को शुरू कर सकते है. transaction में 9 steps होते है. जो कि नीचे दिए गये है:-

1:- कस्टमर website को open करता है और decide करता है कि उसे क्या खरीदना है.

2:- कस्टमर order और payment information को भेजता है. जिसमें दो parts सम्मिलित होते है:-

  • purchase order – यह पार्ट merchant के लिए होता है.
  • card information- यह पार्ट केवल merchant के बैंक के लिए होता है.

3:- merchant कार्ड की information को अपने बैंक को भेजता है.

4:- merchant का बैंक payment authorization के लिए issuer को check करता है.

5:- issuer, merchant के बैंक को authorization भेजता है.

6:- merchant का बैंक merchant को authorization भेजता है.

7:- merchant, order को पूरा करता है. और customer को confirmation भेजता है.

8:- merchant अपने बैंक से transaction को capture करता है.

9:- issuer, कस्टमर के लिए क्रेडिट कार्ड के bill को print करता है.

advantage of secure electronic transaction in hindi

इसके लाभ निम्न है:-

1:- यह hackers से user के credit card details को secure रखता है.

2:- यह hardware independent होता है.

3:- इसका प्रयोग पूरे world में किया जाता है.

4:- इसके द्वारा information को गोपनीय रखा जाता है.

5:- यह data की integrity को बनाये रखता है.

6:- इसमें cardholder और merchant दोनों का authenticate होना जरुरी होता है.

disadvantage

  1. user के पास credit card होना चाहिए.
  2. यह छोटी payment करने के लिए बहुत महंगा है.
  3. इसे use करने के लिए client software (e-wallet) को install करने की जरूरत होती है.

निवेदन:- मुझे उम्मीद है कि दोस्तों आपको secure electronic transaction in hindi का यह article पसंद आया होगा. इसे अपने दोस्तों के साथ share कीजिये और अपने सवालों को comment के द्वारा पूछिए. धन्यवाद.

1 thought on “Secure electronic transaction in hindi – SET”

Leave a Comment