Address Sequencing क्या है? हिंदी में

hello guys, आज मैं इस पोस्ट में आपको what is address sequencing in hindi (एड्रेस सिक्वेंसिंग क्या है?) के बारें में बताऊंगा. तो चलिए शुरू करते है:-

Address sequencing in hindi

सामन्यतया microinstructions जो होते है वे control memory में groups में store होते है जहाँ प्रत्येक group एक routine को specify करता है. और प्रत्येक routine यह specify करता है कि instruction को कैसे complete किया जाये.

प्रत्येक instruction का control memory में अपना खुद का एक routine होता है. routine के द्वारा microoperations जनरेट होते है जो कि instruction को execute करते है.

hardware जो address sequencing को control करता है उसे routine के अंदर microinstructions की sequencing करने में सक्षम होना चाहिए और एक routine से दूसरी routine पर branch करने में योग्य होना चाहिए.

address sequencing in hindi
इमेज

process of address sequencing

कंप्यूटर की जब power on होती है तो शुरुवाती address को control address register (CAR) में load कर दिया जाता है. सामन्यतया यह address, microinstruction का address होता है जो कि instruction fetch routine को activate करता है. fetch routine के अंत में, instruction जो है वह instruction register में होता है.

इसके बाद, कंट्रोल मैमोरी routine से होकर जाती है जो कि instruction के effective address को निर्धारित करती है.

इसके अगले step में, microoperations को generate किया जाता है जो कि memory से fetch किये गये instruction को execute करते हैं. microoperations को processor register में generate किया जाता है.

प्रत्येक instruction का अपना खुद का microprogram routine होता है. और ये microprogram routine जो है वह control memory में स्टोर रहते है. control memory में instruction code bits का एक address में बदल जाना mapping कहलाता है.

mapping की प्रक्रिया में instruction code को control memory address में बदल दिया जाता है.

microprograms जो subroutine को handle करते है उन्हें return address को स्टोर करने के लिए external registers की आवश्यकता होती है. return address को ROM में स्टोर नहीं कर सकते क्योंकि unit के पास write करने की capability नहीं होती है.

जब instruction का execution समाप्त हो जाता है तो control, fetch routine को return हो जाता है.

तो ये थी address sequencing की पूरी प्रक्रिया. इस पूरी प्रक्रिया की summary नीचे दी गयी है:-

  1. CAR को increment करना.
  2. Unconditional और conditional branching.
  3. Mapping की प्रक्रिया- जिसमें instruction को address में बदलना.
  4. subroutine call और return को हैंडल करना.

निवेदन:- दोस्तों, मुझे आशा है कि यह पोस्ट आपके लिए helpful रही होगी. इसे अपने friends के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी सवाल है उन्हें comment के द्वारा पूछिए. thanks.

Leave a Comment