what is Arithmetic pipeline in hindi – अरिथमेटिक पाइपलाइन क्या है?

hello दोस्तों, आज इस article में हम what is Arithmetic pipeline in hindi (अरिथमेटिक पाइपलाइन क्या है?) के बारें में पढेंगे. तो चलिए start करते है:-
pipelining क्या है?
register को पढ़िए.

Arithmetic pipeline in hindi (अरिथमेटिक पाइपलाइन क्या है?)

arithmetic pipelines का प्रयोग ज्यादातर high speed कंप्यूटरों में किया जाता है. इनका प्रयोग floating point operations में, fixed-points को गुणा करने में, तथा इसी प्रकार के दूसरे गणितीय कार्यों को करने में किया जाता है.

इस arithmetic pipeline को अच्छी तरह समझने के लिए नीचे एक example दिया गया है. यह floating point addition और subtraction का उदाहरण है.

floating point adder pipeline के लिए दो normalized floating point बाइनरी नंबर को निम्न प्रकार डिफाइन किया गया है:-
P = A * 2a = 0.9504 * 103
Q = B * 2b = 0.8200 * 102

यहाँ A और B दो भिन्न (fractions) है जो कि mantissa (floating point संख्या का सार्थक अंक) को प्रस्तुत करती है. और इसमें a तथा b exponents (घातांक) है.

floating point addition तथा subtraction के पूरे operation को 4 भागों में बांटा जाता है. ये भाग निम्नलिखित है:-

1. exponents की तुलना करना.
2. mantissa को align करना.
3. mantissa को add या subtract करना.
4. result प्रदान करना.

arithmetic pipeline in hindi
इमेज

अब इन्हें विस्तार से पढ़ते है.

1. exponents की तुलना करना

exponents को आपस में subtract (घटा) करके उनके मध्य के difference (अंतर) को पता कर सकते है. exponents के अंतर को (माना 3 – 2 = 1) करके पता कर सकते है. और जो छोटा exponent होगा उसे बड़े exponent से घटाएंगे.

2. mantissas को align करना

छोटे exponent के साथ जुड़ा हुआ mantissa, exponents के अंतर के आधार पर SHIFT हो जायेगा.
P = 0.9504 * 103
Q = 0.08200 * 103

3. mantissas को add करना

इस segment में दो mantissas आपस में जुड़ जायेंगे.
R = P + Q = 1.0324 * 103

4. RESULT प्रदान करना

result को निम्नलिखित प्रकार से लिखा जायेगा.
Z = 0.1324 * 104

निवेदन:- अगर आपको यह पोस्ट helpful लगी हो तो इसे अपने friends के साथ जरुर share कीजिये. और आपके computer organisation and architecture से related कोई सवाल है तो comment के द्वारा बताइए. thanks

1 thought on “what is Arithmetic pipeline in hindi – अरिथमेटिक पाइपलाइन क्या है?”

Leave a Comment