hello guys, आज हम इस पोस्ट में application of linked list in hindi (लिंक्ड लिस्ट के अनुप्रयोग) के बारें में पढेंगे. तो चलिए शुरू करते है:-
Application of linked list in hindi – लिंक्ड लिस्ट के अनुप्रयोग
इसके अनुप्रयोग निम्नलिखित है:-
1:- इसे हम stacks और queue में आसानी से implement कर सकते है.
2:- graphs में हम इसे implement कर सकते है. linked list में हम adjacent vertices को स्टोर कर सकते है.
3:- dynamic memory allocation के लिए इसका प्रयोग किया जाता है.
4:- directory के नामों को maintain करने के लिए इसका use किया जाता है.
5:- long integers में लिंक्ड लिस्ट के द्वारा arithmetic operations को perform किया जा सकता है.
6:- linked list के node में constant को स्टोर करके polynomials को manipulate किया जा सकता है.
7:- sparse matrices को प्रस्तुत करने के लिए इसका use किया जाता है.
8:- इसका इस्तेमाल हम image viewer में images को next और previous करने के लिए कर सकते है.
9:- web browser में हम पिछले और अगले url को back और next button के द्वारा देख सकते है.
10:- लिंक्ड लिस्ट की सहायता से हम music player में songs को आगे और पीछे कर सकते है.
11:- hash tables को implement करने के लिए भी इनका use किया जा सकता है.
12:- word और photoshop में undo करने के लिए भी लिंक्ड लिस्ट का use होता है.
13:- कंप्यूटर में जितनी भी running applications होती है वे सब circular linked list में स्टोर रहती है. और operating system उन्हें एक fixed time slot प्रदान करता है.
नोट:- उम्मीद करता हूँ कि आपको Application of linked list in hindi – लिंक्ड लिस्ट के अनुप्रयोग की यह पोस्ट अच्छी लगी होगी. इसे अपने friends के साथ अवश्य share कीजिये और आपके कोई questions है तो आप उन्हें comment करके बता सकते है, thanks.
Ur article very perfect of students
Please post problem statement of programs also .