Hello दोस्तों! आज हम इस post में what is flat panel display in hindi (फ्लैट पैनल डिस्प्ले क्या है?) और इसके types के बारें में पढेंगे तो चलिए शुरू करते हैं:-
टॉपिक
Flat Panel Display in hindi
flat panel display कंप्यूटर, टेबलेट, मोबाइल phone, या TV की एक बहुत ही पतली display screen होती है. इसे FPD भी कहते है. इसे सबसे पहले 1964 में invent किया गया था.
दूसरे शब्दों में कहें तो, “फ्लैट पैनल डिस्प्ले एक display technology होती है जिसमें thin panel का प्रयोग किया जाता है.”
पहले के devices में CRT (cathode ray tube) का प्रयोग होता था.
फ्लैट पैनल डिस्प्ले जो है वह LCD (liquid crystal display) तथा LED (light emitting diode) screens का प्रयोग करता है जिसके कारण यह बहुत हल्की और पतली होती है.
हलकी और पतली होने की वजह से ये screens बहुत ही portable होती है और इन्हें हम आसानी से कहीं भी ले जा सकते है. एवं इन screens का resolution भी बहुत अधिक होता है. पहले के जो TV और monitors होते थे उनमें CRT का use होता था जिसकी वजह से वे इतने portable नही थे.
flat panel displays का infrastructure बहुत ही simple और small होने के कारण यह screens को हल्का और portable बनाने में मदद करता है. और इन screens को personal use के साथ साथ business में भी बहुत ज्यादा किया जाता है.
इसके उदाहरण:- TV मॉनिटर, कैलकुलेटर, pocket videos games, लैपटॉप कंप्यूटर, elevator में लगा विज्ञापन का board आदि.
इसे पढ़ें:- डिस्प्ले डिवाइस क्या होती है?
types of flat panel display in Hindi
ये दो प्रकार के होते है जो कि निम्नलिखित है:-
- Emissive Display
- Non-Emissive Display
1:- Emissive Display
ये devices होती है जो कि electrical energy (विधुत उर्जा) को light (प्रकाश) में बदल देती हैं.
उदाहरण:- Plasma panel, LED, thin film electroluminescent.
2:- Non-Emissive Display
ये devices होती है जो optical effects का प्रयोग सूर्य के प्रकाश (sunlight) या दूसरे source से आने वाले प्रकाश को graphics pattern में बदलने के लिए करती है.
example:- LCD.
plasma panel display in Hindi
plasma panels को Gas-discharge display भी कहते है. इसका प्रयोग बहुत बड़े TV displays में किया जाता है, लगभग 30 inch और उससे ज्यादा. यह डिस्प्ले LCD से ज्यादा bright होता है.
यह ionized गैसों का प्रयोग चमक (luminance) को create करने के लिए करता है.
इसके मुख्य components निम्नलिखित है:-
Cathode (कैथोड) – इसमें महीन wires होती है. यह negative voltage को gas cells को देता है.
Anode (एनोड):- इसमें भी महीन wires होती है. यह positive voltage देता है.
Fluorescent cells – इसमें gas liquids की छोटी pockets होती हैं. और जब इस liquid पर voltage दिया जाता है तो यह light उत्सर्जित करता है.
Glass Plates:- ये plates संधारित्र (capacitor) की भांति कार्य करती हैं. जब वोल्टेज apply किया जाता है तो cells लगातार चमकती रहती है.
मैंने एलसीडी और LED के बारें में पहले से बताया है आप नीचे दिए links में क्लिक करके उन्हें पढ़ सकते है:-
LED और LCD क्या है?
फ्लैट पैनल डिस्प्ले के लाभ/फायदे
इसके फायदे निम्न है:-
- LCD जो है वह उच्च quality की digital image प्रदान करती है.
- flat panel monitor बहुत ही stylish होती है और इनका डिजाईन space को बचाता है.
- इन devices में कम power का इस्तेमाल होता है और ये minimum space पर maximum image size देती है.
- इनकी brightness अधिक होती है.
disadvantage (हानियाँ)
- इनकी cost ज्यादा होती है
- इनकी service life भी कम होती है.
- इनका contrast अच्छा नही होता है.
निवेदन:- अगर आपको यह article अच्छा लगा हो या आपके लिए helpful रहा हो तो इसे अपने friend के साथ अवश्य share कीजिये और आपके किसी भी subjects से सम्बन्धित कोई सवाल है तो आप comment करके बता सकते है. thanks. जय हिन्द.
Sir computer network trouble shooting ke notes v uplod kijiye plz
Thanku so much dear ♥️