Hello दोस्तों! मैं इस post में आपको unicast, multicast, & broadcast in hindi (युनिकास्ट, मल्टीकास्ट और ब्रॉडकास्ट) के बारें में विस्तार से बताऊंगा, तथा इनके मध्य difference क्या है उनके बारें में भी जानेंगे. तो चलिए start करते है:-
टॉपिक
Unicast, Multicast & Broadcast ये तीनों सरल methods (विधियाँ) हैं. इनका प्रयोग एक नेटवर्क में packets को transmit करने के लिए किया जाता है.
what is Unicast in hindi (यूनिकास्ट क्या है?)
unicast एक प्रकार का transmission है जिसमें data केवल एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ट्रान्सफर होता है. इसमें केवल एक sender और एक receiver होता है.
simple शब्दों में हम इसे “one-to-one transmission” कह सकते हैं.
unicast का सबसे ज्यादा प्रयोग peer-to-peer network में या single node topology में किया जाता है. जहाँ केवल एक device दूसरी device से direct जुडी रहती है.
advantage (इसके लाभ)
इसके लाभ निम्नलिखित है:-
- इसमें use होने वाले protocols बहुत पहले से ही प्रयोग किये जाते है और इसमें techniques को आसानी से deploy किया जा सकता है.
- http, smtp, ftp तथा telnet आदि सभी एप्लीकेशन unicast स्टैण्डर्ड का प्रयोग करती हैं.
- इसमें transmission एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में किया जाता है जिससे local area network (LAN) में traffic की समस्या कम हो जाती है.
disadvantage (इसकी हानियाँ)
इसमें यदि device को, बहुत सारीं devices को message भेजना हो तो इसे बहुत सारें unicast messages भेजने पड़ते है. और sender को प्रत्येक receiving डिवाइस का सही IP address पता होना चाहिए.
example of unicast
- जब हम किसी website को open करते है तो web server जो है वह sender होता है और हमारा कंप्यूटर receiver होता है.
- जब हम किसी FTP server से किसी फाइल को डाउनलोड करते है तो ftp server सेन्डर होता है और हमारा कंप्यूटर receiver होता है.
what is multicast in hindi (मल्टीकास्ट क्या है?)
multicasting में, data को एक या एक से ज्यादा devices से दूसरे devices में ट्रान्सफर किया जाता है. इसमें एक या एक से ज्यादा sender और receiver हो सकते हैं.
वे devices जो किसी एक विशेष multicast traffic को receive करना चाहती है उन्हें उस multicast group को join करना पड़ता है. IP multicast Groups को multicast IP address के द्वारा identify किया जाता है.
advantage (इसके लाभ)
- यह नेटवर्क के traffic को control करके तथा server/CPU load को कम करके transmission की दक्षता को बढ़ा देता है.
- इसमें traffic की redundancy को हटा दिया जाता है जिससे performance में सुधार होता है.
- इसका प्रयोग WAN में भी किया जा सकता है.
disadvantage (हानियाँ)
- बहुत amount के data को भेजने के लिए यह सही नही है.
- इसमें congestion को avoid करने की सुविधा नहीं है.
इसके उदाहरण- multicast windows deployment services (WDS) OS deployment traffic, IP TV आदि.
what is Broadcast in hindi (ब्रॉडकास्ट क्या है?)
इसमें एक device से बहुत सारें devices में data को एक साथ ट्रान्सफर किया जाता है. इसमें sender एक होता है और receiver बहुत सारें होते हैं.
broadcasting में, सेन्डर के द्वारा data को केवल एक बार ही भेजा जाता है और उस data की copy को अन्य सभी devices को एक साथ broadcast कर दिया जाता है.
इसे हम one-to-all transmission भी कहते है.
TV में लगने वाला cable जिससे हम बहुत सारें टीवी channels देखते है इसका उदाहरण है.
internet के लिए broadcast उपयुक्त नही होता है क्योंकि यह अनावश्यक अवरोध उत्पन्न करता है और unwanted data को भी जनरेट करता है.
इसका ज्यादातर प्रयोग LAN में किया जाता है.
advantage (लाभ)
- इसमें एकसमान data को सभी को भेजा जाता है जिससे server load कम होता है.
- टीवी के लिए उपयुक्त है.
disadvantage:
यह इन्टरनेट के लिए उपयुक्त नही होता है.
difference between unicast, multicast, and broadcast in hindi
इनके मध्य अंतर निम्नलिखित है:
युनिकास्ट | मल्टीकास्ट | ब्रॉडकास्ट |
---|---|---|
इसके पास केवल एक सेन्डर और एक रिसीवर होता है. | इसके पास एक या एक से ज्यादा सेन्डर तथा रिसीवर हो सकते है. | इसके पास एक सेन्डर होता है और बहुत सारें रिसीवर होते है. |
यह single node topology पर कार्य करता है. | यह star, mesh, tree तथा hybrid टोपोलॉजी पर कार्य करता है. | यह bus तथा star टोपोलॉजी पर कार्य करता है. |
इसमें दो डिवाइस एक single केबल के द्वारा जुडी रहती है. | switch इसका एक उदाहरण है. | hub इसका एक उदाहरण है. |
निवेदन: अगर आपके लिए यह article helpful रहा हो तो इसे अपने friends के साथ अवश्य share कीजिये और आपके जो भी सवाल है उन्हें कमेंट करके बता सकते है. thanks.
Go back N and selective repeat k notes
So thankful sir for write this,It’s help me to clear my exam
always writing like this.
thnx riya, I am glad that my posts helped you in your exam.
Thanks sir aapane bahut hi easy definition Diya hai