what is SPICE in hindi – software engineering

हेल्लो दोस्तों आज मैं आपको इस पोस्ट में software engineering में what is SPICE in hindi (स्पाइस क्या है?) के बारें में पढेंगे, तो चलिए शुरू करते है.

what is SPICE in hindi (स्पाइस क्या है?)

SPICE का पूरा नाम software process improvement and capability dEtermination (सॉफ्टवेर प्रोसेस इम्प्रूवमेंट एंड कैपेबिलिटी डीटरमीनेशन) होता है. इसको ISO/IEC 15504 भी कहा जाता है.

यह एक अंतर्राष्ट्रीय framework है तथा इसका प्रयोग software processes (सॉफ्टवेयर की प्रक्रियाओं) को मूल्यांकित (assess) करने के लिए किया जाता है.

SPICE को ISO (international organization for standardization) तथा IEC (international electrotechnical commission) ने मिलकर विकसित किया था.

यह फ्रेमवर्क organization को software की planning में, मैनेज करने में, improve करने में, तथा develope करने में मदद करता है.

इसका जो शुरूआती version था वह केवल software development processes पर ही focus था परन्तु बाद में यह software development life cycle (SDLC) से सम्बन्धित सभी processes को देखने के लिए extend कर दिया गया.

SPICE यह describe करता है कि software development प्रोजेक्ट में जो क्रियाकलाप होते है वह किस क्रम (order) में परफॉर्म होते है.

इसका मुख्य उद्देश्य software की प्रक्रियाओं का मुल्यांकन करके एक result प्रदान करना होता है. यह result (परिणाम) repeatable, comparable होना चाहिये.

स्पाइस का ज्यादातर प्रयोग Europe तथा Australia में किया जाता है.

structure of ISO/IEC 15504

इसके 7 parts (भाग) होते है जो कि निम्नलिखित है:-

part 1:- यह भाग बहुत महत्वपूर्ण होता है. यह process improvement, process capability determination तथा process assessment के कांसेप्ट को define करता है.

part 2:- process assessment को perform करने के लिए जो भी वास्तविक requirements होती है उन्हें इस part में describe किया जाता है.

Part 3:- इस part में पूरी detail में यह बताया गया है कि कम requirements में assessment को कैसे perform किया जाएँ.

part 4:- यह भाग यह बताता है कि process improvement तथा process capability determination प्रोजेक्ट के अंदर process assessment को प्रभावी रूप से कैसे utilize किया जाए.

part 5:- इस part में process assessment models (PAM) के nature और स्ट्रक्चर के बारें में guidance दी गयी है.

part 6:- part 5 के अलावा इस part में भी PAM के पूरे स्ट्रक्चर को describe किया गया है. तथा इसमें capability dimension को भी describe किया गया है.

part 7:- यह भाग organization maturity के assessment की conditions को define करता है. और एक फ्रेमवर्क प्रदान करता है जिसकी मदद से organization maturity के assessment को पूरा किया जाता है.

निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल helpful रहा हो तो इसे अपने friends के साथ अवश्य शेयर कीजिये. और सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग और टेस्टिंग को लेकर आपका कोई सवाल है तो आप comment करके बता सकते है. thanks,

Leave a Comment