हेल्लो दोस्तों! आज मैं आपको इस post में आपको what is capital account in hindi (पूँजी खाता क्या है?) के बारें में बताऊंगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-
Capital Account in Hindi (पूँजी खाता क्या है?)
capital account किसी देश के भुगतान संतुलन (balance of payments) का एक हिस्सा होता है. यह किसी देश के लिए पूंजीगत व्यय और आय का सारांश (summary) देता है।
यह उन सभी वित्तीय लेनदेन को मापता है जो देश के भविष्य की income (आय), production (उत्पादन), और savings (बचत) को प्रभावित करता है. यह एक देश की संस्थाओं और पूरे विश्व की संस्थाओं के बीच होने वाले transactions को record करता है.
इन transactions में goods (माल), services (सेवायें), और पैसों आदि का आयत निर्यात (import export) सम्मिलित रहता है.
भुगतान संतुलन capital account और current account से मिलकर बना होता है.
कुछ महत्वपूर्ण बिंदु:-
- पूँजी खाता, राष्ट्रीय स्तर पर एक देश के लिए भुगतान संतुलन को प्रस्तुत करता है.
- कैपिटल अकाउंट एक वर्ष के दौरान देश की संपत्ति और liabilities (देन-दारियों) में होने वाले net change (शुद्ध परिवर्तन) का track रखता है.
- कैपिटल अकाउंट का balance अर्थशास्त्रियों को यह बताता है कि देश शुद्ध importer या शुद्ध exporter है.
capital account in accounting
पूंजी खाता एक सामान्य बही खाता है जो मालिकों की योगदान की गई पूंजी और बरकरार रखी गई आय को रिकॉर्ड करने के लिए उपयोग किया जाता है।
इसे पढ़ें:- current account और कैपिटल अकाउंट के मध्य अंतर
निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल helpful रहा हो तो comment के द्वारा बताइए तथा इसे अपने friends के साथ अवश्य share कीजिये. thanks.
You the help with c# notes hindi use to subject
Aap na sahe answer diya hi capital ka
You the help with c# notes hindi