Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस post में what is J2ME in Hindi के बारें में बताऊंगा. तथा इसके architecture के बारें में पढेंगे. यह mobile computing का एक टॉपिक है तो चलिए शुरू करते है:-
What is J2ME in Hindi
J2ME का फुल फॉर्म Java 2 Platform, Micro Edition है. यह एक technology है जिसके द्वारा programmers, जावा प्रोग्रामिंग तथा उससे सम्बन्धित tools का प्रयोग करके wireless या mobile device के लिए application program विकसित करते है. J2ME के पास programming specifications और एक विशेष virtual machine होती है. जिनके द्वारा programs मोबाइल डिवाइस में run होते है.
इसमें दो programming specifications होते हैं:- Connected, Limited Device Configuration (CLDC) और mobile information device profile (MIDP).
CLDC मोबाइल डिवाइस के लिए जरुरी application program interface (API) तथा virtual machine के features (विशेषताओं) के बारें में बताता है. और MIDP, CLDC में user interface, networking और messaging details को जोड़ता है. ये सब चीजें मोबाइल डिवाइस के साथ interface करने के लिए जरुरी होती है,
J.2.M.E architecture in Hindi
एक छोटी computing devices की मैमोरी, storage क्षमता, display तथा connectivity अन्य devices की तुलना में अलग होती है. इसलिए इस problem के लिए sun microsystems ने J2ME का निर्माण किया. इसका निर्माण 1999 में हुआ था.
इस architecture में तीन software layers होती है जो कि निम्नलिखित हैं:-
- Configuration layer
- Profile layer
- Mobile information device profile (MIDP) layer
Configuration layer में दो प्रकार के configuration होते हैं:-
- CLDC (J2ME connected, limited device configuration)
- CDC (J2ME connected device configuration)
निवेदन:- अगर आपके लिए यह post helpful रही हो तो इसे अपने friends के साथ अवश्य शेयर कीजिये और आपके मोबाइल कंप्यूटिंग को लेकर कोई सवाल है तो आप comment करके बता सकते है. मैं उसे इस site में publish करूँगा. thanks.