Hello दोस्तों! आज मैं आपको characteristics of AI in hindi – artificial intelligence (आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की विशेषताएं) के बारें में बहुत ही आसान भाषा में बताऊंगा तथा इसकी applications (अनुप्रयोग) के बारें में पढेंगे तो चलिए start करते है:-
टॉपिक
Characteristics of AI in Hindi – artificial intelligence
इसकी विशेषताएं निम्नलिखित है:-
1:- artificial intelligence के साथ, जो errors (गलतियों) की संभावनाएं होती है वह ना के बराबर होती हैं. और इसकी accuracy (शुद्धता) बहुत ही अधिक होती है.
2:- AI का प्रयोग करने से human (मनुष्य) का काम बहुत ही कम हो जाता है. और मनुष्य की जान का खतरा भी कम हो जाता है. जैसे:- बम को diffuse करने में, minerals को mine करने में, space के काम में आदि.
3:- AI के पास calculation करने की बहुत ही high power और efficiency होती है. परन्तु यह daily life के experiences में बहुत कमजोर होते हैं.
4:- AI के पास कोई feelings नहीं होती है. वे रोज हमारे लिए बहुत सारें कार्य करते है परन्तु उन्हें यह नहीं पता होता है कि वह क्या कर रहे हैं. वे बस अपने orders को follow करते है (जिस प्रकार उनकी coding की गयी होती है.)
5:- इसके पास solution का बहुत बड़ा set (समूह) होता है. मनुष्य बहुत सारीं problems को face करता है. और AI इसमें बहुत useful होते है. जैसे:- technical problems, economic problems आदि,
6:- आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के पास learning ability होती है अर्थात् सीखने की शक्ति होती है.
7:- इसकी decision making बहुत ही तेज होती है.
8:- यह plan को create और execute कर सकता है.
9:- इसमें communicate करने की ability होती है.
10:- AI जो है वह healthcare sector में मरीजों की problems को solve कर सकता है.
11:- इसके पास सोचने की शक्ति होती है.
12:- यह ऐसे tasks (कार्यों) को हटा देता है जो boring होते है, और उपयोगी नहीं होते है. जिससे मनुष्य का समय की बचत होती है.
13:- यह मनुष्य की आवाज को पहचानकर उसे एक उपयोगी format में बदल देता है.
applications of Artificial intelligence in hindi (अनुप्रयोग)
इसका प्रयोग बहुत सारें क्षेत्रों में किया जाता है जिनमें कुछ नीचे दिए गये हैं:-
- Healthcare (स्वास्थ्य के क्षेत्र में)
कंपनियां आजकल बीमारी को diagnose करने के लिए machine learning का प्रयोग करती है. यह मनुष्य से तेज diagnose कर सकता है.
AI मरीज के data और उससे सम्बन्धित data sources को परिकल्पना करने के लिए लेता है. और उसके आधार पर अपने result को प्रस्तुत करता है.
- business में
आजकल business में ज्यादातर robots का इस्तेमाल किया जाता है. ये robots सामान को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने में मदद करते है. इससे मनुष्य की जरूरत business में कम हो गयी है.
- Education (शिक्षा के क्षेत्र में)
AI जो है वह students का आकलन करता है और उनको work करने में मदद करता है. यह teachers के लिए भी बहुत उपयोगी है.
- vehicles (गाड़ियों में)
आजकल खुद से चलने वाली car आ गयी हैं. इसमें किसी भी मनुष्य को इसे चलाने की जरूरत नही पड़ती है.
- Gaming में
AI जो है वह game के क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण योगदान देता है जैसे:- chess में, pokerआदि में. इसमें machine यह सोचती है कि क्या क्या संभावनाएं हो सकती है.
- Natural language processing में
AI के कारण मनुष्य के द्वारा बोले जाने वाली भाषा को computer समझ सकता है.
- खेती में
humans को food की बहुत जरूरत होती है. और इसके लिए AI बहुत बड़ा योगदान दे सकता है. जैसे:- भूमि कितनी उपजाऊ है, climate change के बारें में, प्रदूषण कितना है. ये सब चीजें हम AI के द्वारा जान सकते है.
जंगली जानवर फसल को नुकसान पहुंचाते है इसके लिए robots की मदद से इन्हें रोका जा सकता है.
निवेदन:- अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो या आपके लिए helpful रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और हाँ आपके जो भी इससे सम्बन्धित सवाल हों आप उन्हें comment के द्वारा बता सकते हैं. thanks.
I want study in ai hindi medium
Please guide me
Sir i want study in ai hindi medium
Please guide me