hello दोस्तों! आज हम इस post में what is asymptotic notation in Hindi के बारें में पढेंगे. यह data structure का एक important टॉपिक है तो चलिए शुरू करते है.
टॉपिक
asymptotic notation in Hindi
asymptotic notation जो है वह expressions होते हैं जिनका प्रयोग अल्गोरिथम की complexity (कठिनाई) को प्रस्तुत करने के लिए किया जाता है.
अल्गोरिथम की complexity को हम दो दृष्टिकोणों (perspectives) से analyze कर सकते हैं:- Time और Space.
time complexity:- यह एक function है जो कि किसी अल्गोरिथम को run करने में लगने वाले time को describe करता है.
space complexity:- यह एक function है जो कि किसी अल्गोरिथम द्वारा लिए गये memory की मात्रा को describe करता है. कभी कभी हम space complexity को ignore कर देते है क्योंकि algorithm द्वारा लिया गया space बहुत कम होता है. परन्तु यह कभी कभी time-complexity के जितना ही important होता है.
एक algorithm की complexity को प्रस्तुत करने के लिए बहुत से प्रकार के asymptotic notations का प्रयोग किया जाता है. नीचे आपको asymptotic notations दिए जा रहे हैं जिनका प्रयोग time complexity को कैलकुलेट करने के लिए किया जाता है:-
- O− Big Oh
- Ω− Big omega
- θ− Big theta
- o− Little Oh
- ω− Little omega
O: Asymptotic Upper Bound
‘O’ (Big-Oh) सबसे ज्यादा प्रयोग किये जाने वाला notation है. यह worst-case scenario (सबसे बुरी स्थिति) को describe करता है. यह algorithm के upper bound को प्रस्तुत करता है.
function f(n) = O (g (n)), यदि और केवल यदि positive constant C मौजूद है और इस प्रकार-
f (n) ⩽ k.g (n)f(n)⩽k.g(n) for n>n0n>n0 in all case
इसलिए, function f(n) के लिए function g(n) एक upper bound है. क्योंकि function g(n) जो है वह f(n) से अधिक तेजी से बढ़ता है.
Ω: Asymptotic Lower Bound
Big Omega (Ω) notation जो है वह best case scenario को describe करता है। यह algorithm के lower bound को प्रस्तुत करता है.
function f (n) = Ω (g (n)) यदि और केवल यदि positive constant C और n0 मौजूद है और इस प्रकार-
F (n) ≥ k* g (n) for all n, n≥ n0
θ: Asymptotic Tight Bound
theta (θ) notation जो है वह algorithm की दोनों upper bound और lower bound को describe करता है. तो हम कह सकते है कि यह सटीक asymptotic behavior को डिफाइन करता है.
function f (n) = θ (g (n)) यदि और केवल यदि positive constant k1, k2 और k0 मौजूद है और इस प्रकार-
k1 * g (n) ≤ f(n)≤ k2 g(n)for all n, n≥ n0
निवेदन:- अगर आपके लिए asymptotic notation in Hindi का यह आर्टिकल helpful रहा हो तो इसे अपने friends के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions है उन्हें कमेंट के द्वारा बता सकते हैं. thanks.
Sir please Big O,omega and theta ke numerical bhi sath me bataye .
sir hamko samjh me aa gya he par yah samajh nhi aa rha he ki prject bante samay kese use karenge sir please big o,big omega aur theta par ek ek practical program bana dijiye
please provide all topic of ADA for 4th semester of engineering.