Advantage of Peer to Peer Network in Hindi

hello दोस्तों! आज हम इस post में advantage of peer to peer network in hindi (पीयर टू पीयर नेटवर्क के फायदे) के बारें में पढेंगे तथा इसके disadvantage को भी जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं:-

Advantage of peer to peer network in Hindi (पीर टू पीर नेटवर्क के फायदे / लाभ)

इसके लाभ निम्नलिखित हैं:-

1:- इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे install और setup करना बहुत ही आसान है. जिसका मतलब यह है कि इस network को configure और implement करना बहुत easy होता है.

2:- इसे मैनेज करना भी बहुत आसान होता है क्योंकि प्रत्येक कंप्यूटर खुद को मैनेज करता है.

3:- peer to peer network की cost कम होती है.

4:- इसमें प्रत्येक कंप्यूटर जो है वह server तथा client दोनों की तरह कार्य करते है इसलिए dedicated server की आवश्यकता नहीं होती है.

5:- इसमें यदि एक कंप्यूटर में कोई खराबी आ जाती है तो इसका फर्क दुसरे computers में नहीं पड़ता है.

6:- इसमें full-time system admin की जरूरत नहीं होती है. प्रत्येक यूजर अपने कंप्यूटर का admin होता है. यूजर अपने shared resources को नियंत्रित कर सकते है.

7:- इसमें network operating system की आवश्यकता नहीं पड़ती.

इसे पढ़ें:- पीयर टू पीयर नेटवर्क क्या है?

disadvantage of peer to peer network in hindi (पीर टू पीर नेटवर्क के नुकसान)

इसकी हानियाँ निम्नलिखित हैं:-

  1. इसमें एक centralized server नहीं होता है इसलिए इसे administrate करना कठिन होता है और data का backup लेना भी difficult होता है.

2. इसमें security बहुत ही कम होती है इसमें virus, trojan, spyware तथा malware को आसानी से ट्रांसमिट किया जा सकता है.

3. इस टेक्नोलॉजी का प्रयोग torrents में किया जाता है. जहाँ कॉपीराइट music files तथा videos को ट्रान्सफर किया जाता है.

4. प्रत्येक कंप्यूटर को दुसरे users भी access करते है इस कारण से यूजर की performance slow हो जाती है.

निवेदन:- अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने friends के साथ अवश्य share कीजिये और आपके जो भी questions है उन्हें कमेंट के द्वारा बताइए. धन्यवाद.

Leave a Comment