hello दोस्तों! आज मैं आपको इस post में Analog to Digital Converter in Hindi (एनालॉग टू डिजिटल कनवर्टर क्या होता है?) के बारें में बताऊंगा. और इसके types, तथा applications के बारें में भी पढेंगे. तो चलिए start करते हैं:-
टॉपिक
Analog to Digital Converter in hindi
एक A/D converter जो है वह analog signal को digital signal में परिवर्तित करता है. analog to digital converter (ADC) एक electronic integrated circuit होता है जिसका उपयोग analog signal, जैसे कि वोल्टेज, को बाइनरी के रूप में (1’s, 0’s ) convert करने के लिए किया जाता है.
A/D converter में दो कार्य मुख्य होते हैं-
- sampling and holding
- quantizing and encoding
sampling and holding
sample और hold की प्रक्रिया में, signal से सैंपल लिए जाते हैं और एक निश्चित समय के लिए signal की value को hold किया जाता है. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि input signal से variations को हटाया जा सके और accuracy बढ़ायी जा सके. sampling की निम्नतम दर input signal की फ्रीक्वेंसी से दो गुना होनी चाहिए.
quantizing and encoding
quantizing में, रिफरेन्स signal को कुछ quanta में बांटा जाता है. और input signal का सही quantum से मेल किया जाता है. encoding में, प्रत्येक quantum को एक अलग digital कोड दिया जाता है और इसके बाद
A/D converter की accuracy बढ़ाने के लिए दो तरीकों का उपयोग किया जाता है.
1:- resolution को बढ़ाकर
2:- sampling rate बढ़ाकर
types of Analog to Digital converter (ADC) in Hindi
इसके प्रकार निम्नलिखित हैं:-
successive approximation ADC
यह A/D converter dual slope और flash ADC से ज्यादा fast होता है. यह digital logic का प्रयोग करता है जो analog input signal को निकटतम value तक convert करता है.
इस परिपथ में comparator, आउटपुट latch, successive approximation register (SAR) और D/A converter होता है. सर्वप्रथम, SAR reset होता है और जैसे ही low से high transition होता है तो SAR की MSB set हो जाती है. तब इसके बाद इस आउटपुट को D/A converter को दे दिया जाता है जो MSB के तुल्य analog signal बना देता है. यदि comparator की आउटपुट low है तो SAR MSB को clear कर देता है.
यह प्रक्रिया तब तक चलती है जब तक सारी bit को try नहीं कर लिया जाता है. SAR समान्तर आउटपुट lines बनाता है जो कि data contain करते हैं.
dual slope A/D converter
इस ADC converter में वोल्टेज एक integrator circuit का प्रयोग कर उत्पन्न होता है. यह integrator circuit जो है वह resistor, capacitor और operational amplifier के संयोजन से बनता है.
जब integrator waveform आरंभ होता है तब काउंटर 0 से 2n -1 तक काउंट करता है (यहाँ n ADC के bits की संख्या है). जब input वोल्टेज waveform के वोल्टेज के बराबर हो जाता है तब control circuit, analog input value की digital value को capture कर लेता है.
dual slope A/D converter कम गति वाली युक्ति होती है और इसकी cost भी ज्यादा अधिक नहीं होती है.
stair step ramp A/D converter
इस A/D converter में पल्स जनरेटर, काउंटर और digital to analog converter लगा होता है. इसमें input signal वोल्टेज को internal staircase वोल्टेज से compare किया जाता है जब ये दोनों बराबर हो जाते हैं तब input comparator, क्लॉक और काउंटर के बीच का गेट बंद कर देता है तब काउंटर बंद हो जाता है. और आउटपुट display में दर्शा दी जाती है.
pipeline ADC– इसकी accuracy बहुत उच्च होती है. परन्तु इसकी कार्य करने की गति कम होती है.
delta sigma ADC– इसका resolution उच्च होता है परन्तु ज्यादा sampling की वजह से इसकी गति धीमी हो जाती है.
flash ADC– यह बहुत तेज होता है परन्तु बहुत महंगा होता है.
applications of analog to digital convertor (ADC) in Hindi
इसके अनुप्रयोग निम्नलिखित हैं:-
1:- इसका उपयोग transducer के साथ किया जा सकता है.
2:- computer में इनका उपयोग analog signal को digital signal में convert करने के लिए होता है.
3:- cell phones में इनका उपयोग होता है.
4:- microcontroller में इनका उपयोग किया जाता है.
5:- digital signal प्रोसेसिंग में इनका उपयोग किया जाता है.
6:- इनका उपयोग digital storage oscilloscope में किया जाता है.
7:- इनका उपयोग वैज्ञानिक उपकरणों में होता है.
8:- music reproduction technology में इनका उपयोग होता है.
निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल थोडा सा भी helpful रहा हो तो इसे अपने friends के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके किसी subject को लेकर कोई सवाल है तो आप उसे comment के माध्यम से पूछ सकते है. Thanks.