Modular design in hindi & its advantage

हेल्लो दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में what is Modular design in Hindi – (मोड्यूलर डिजाईन क्या है?) के बारें में बताऊंगा और इसके क्या लाभ होते हैं उनके बारें में भी पढेंगे तो चलिए start करते हैं:-

Modular design in Hindi – मोड्यूलर डिजाईन क्या है?

modular design एक approach है जो सिस्टम को छोटे parts में विभाजित कर देता है जिन्हें modules कहते है. इसको independent तरीके से create किया जाता है और उसके बाद अलग-अलग systems में इसका प्रयोग किया जाता है.

इसके द्वारा हम designs को customize, repair, upgrade तथा दुबारा use कर सकते हैं.

दूसरे शब्दों में कहें तो, “यह एक design को लेता है और उसे छोटे parts में divide कर देता है उसके बाद इन छोटे parts को मिलाकर एक बड़ा system बनाया जाता है,”

reusability के कारण modular design बहुत ही फायदेमंद और टिकाऊ है.

मॉड्यूलर डिजाइन और reusable patterns को अपने design workflow में प्रयोग करके हम platform की consistency और quality में सुधार कर सकते हैं।

advantage of modular design in hindi – इसके लाभ

इसके फायदे निम्नलिखित हैं:-

  1. इससे समय की बचत होती है.
  2. यह cost (मूल्य) को कम करता है.
  3. यह डिजाईन बहुत ही safe है क्योंकि इसमें risks बहुत ही कम होते हैं.
  4. इसके लिए बहुत ही कम resources की आवश्यकता होती है.
  5. इसकी quality बहुत ही high होती है.
  6. reusability के कारण हम इसे विभिन्न systems में प्रयोग कर सकते है जो कि बहुत ही लाभकारी है.

निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल useful (उपयोगी) रहा हो तो इसे आप अपने सोशल मीडिया sites जैसे:- फेसबुक, whatsapp में share कर सकते है जिससे अन्य लोगों की भी इससे help हो जाए, अगर आपके इस पोस्ट में कोई सुधार करना है तो comment के द्वारा बता सकते है. thanks.

1 thought on “Modular design in hindi & its advantage”

Leave a Comment