Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस article में Open Document Architecture (ODA) in multimedia in Hindi के बारें में बताऊंगा, इसे विस्तार से पढेंगे तो चलिए शुरू करते हैं:-
Open Document Architecture (ODA) in Hindi
इसका पूरा नाम Open Document Architecture (ODA) and interchange format है परन्तु इसे सिर्फ ODA ही कहा जाता है.
यह document content तथा structure को प्रस्तुत करने का एक international standard है. ODA को ISO (International Standards Organization) ने ISO 8613 के रूप में मंजूरी दी है.
ODA उन सभी के लिए एक महत्वपूर्ण standard है जो content, structure, तथा layout का नियंत्रण खोये बिना documents को share करना चाहते हैं।
इसे विभिन्न प्रकार के document formats द्वारा create की गयी मुश्किलों को solve करने के लिए design किया गया है.
एक ODA-Complaint प्रोग्राम के द्वारा ODA document को open, change, exchange, store, और reproduced किया जा सकता है. अर्थात् इसके द्वारा किसी भी डॉक्यूमेंट को खोला जा सकता है, बदला जा सकता है, ट्रान्सफर किया जा सकता है और इसके साथ साथ स्टोर और दुबारा से produce भी किया जा सकता है.
1990 के दशक की शुरुआत में, 6 प्रमुख कंप्यूटर कंपनियां ODA Consortium बनाने के लिए एक साथ शामिल हुईं थी।
Advantage and benefit of ODA in Hindi
इसके लाभ निम्नलिखित हैं:-
1:- ट्रांसमिशन की speed इससे बढ़ जाती है.
2:- यदि एक से अधिक प्राप्तकर्ता (recipient) हैं, तो electronic distribution अधिक प्रभावी पूर्ण ढंग से होता है.
3:- इसके द्वारा recipient डॉक्यूमेंट को retrieval system में स्टोर कर सकता है.
4:- recipient जो है वह document को अपने अंतिम रूप तक पहुँचने से पहले उसमें changes (बदलाव) कर सकता है।
5:- data उस प्रकार का भी हो सकता है जिसे हम paper में प्रस्तुत नहीं कर सकते जैसे कि:- voice (आवाज) आदि, इसलिए ODA का use करके हम voice को प्रस्तुत कर सकते है.
निवेदन:- अगर आपके लिए यह post थोड़ी सी भी हेल्पफुल रही हो तो इसे अपने friends के साथ अवश्य share कीजिये, और हां आपके जो भी सवाल है आप उन्हें नीचे comment के द्वारा पूछ सकते हैं.
Bahut achha haii.
ODA se related umda post ,
thanks buddy ,thanks a lot