Hello दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में Threats of Security in Hindi (सिक्यूरिटी के थ्रेट्स क्या होते है?) के बारें में पढेंगे और इसे विस्तार से जानेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं:-
Threats of Security in Hindi
एक computer threat एक संभावित खतरा होता है जो कि किसी vulnerability का फायदा उठा करके security को तोड़ सकता है और बहुत अधिक नुकसान पहुंचा सकता है. इससे data का loss हो जाता है या फिर हमारा हार्डवेयर physically damage हो जाता है.
computer system को security threats से बचाने का सबसे पहला कदम threats को identify करना होता है.
Security Threat एक प्रकार का risk होता है जो कि किसी computer system या organization को नुकसान पहुंचा सकता है. इसमें हमारे system का data चोरी हो सकता है या फिर virus का attack करके हमारे computer system को नुकसान पहुँचाया जा सकता है.
security threats मुख्यतया दो प्रकार के होते है:-
- Non-Physical threats
- Physical threats
Non-Physical Threats
Non physical threats को logical threats भी कहते हैं. इसमें attack जो है वह virus, worms, Trojan horses आदि के द्वारा किया जाता है. बहुत सारें users ये सोचते है कि virus, worm, तथा Trojan horses सभी एक ही है. लेकिन ये सभी समान नही होते है केवल इनमें एक समानता यह होती है कि ये सभी malicious होते है.
निम्नलिखित सूची non-physical threats के सामान्य प्रकार हैं;
- Virus
- Trojans
- Worms
- Spyware
- Key loggers
- Adware
- Denial of Service Attacks
- Distributed Denial of Service Attacks (DDoS)
- Phishing
- अन्य कंप्यूटर खतरें
ऊपर दिए गये इन सभी threats से computer को बचाने के लिए हमें अपने computer में anti-virus software को install करना चाहिए. और DDoS attack से बचने के लिए intrusion detection/prevention सिस्टम का प्रयोग करना चाहिए.
Physical Threats
physical threats भी तीन प्रकार के होते हैं:-
- internal :- इसमें आग लगना, पॉवर सप्लाई का unstable होना, कमरे humidity (नमी) का होना. आदि सम्मिलित होते है.
- External :- इसके अंतर्गत बिजली गिरना, बाढ़ आना, भूकम्प आना आदि सम्मिलित होते है.
- Human :- इसमें किसी मनुष्य के द्वारा चोरी करना, हार्डवेयर को नुकसान पहुँचाना, या गलती से system को तोड़ देना आदि सम्मिलित होता है.
निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल helpful हो तो इसे अपने classmates या friends के साथ अवश्य share कीजिये और आपके network security से सम्बन्धित कोई question हो तो नीचे कमेंट के द्वारा बताइए.
Nice good cantent thnku
One of the best content in very simple language tnqu so much for this helpful information
Keep it up
Thank you for this content, it is very useful 🙂
Thank you for this content, it is very useful 🙂 It is beneficial
Please Add
Introduction to information System
Goals of information System
Architecture Of information System
Issues in Information Security
Thanks for providing us very useful and easy to read data