Hello दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में Virus Scanner in Hindi (वायरस स्कैनर क्या है?) के बारें में पढेंगे और यह कार्य कैसे करता है यह भी जानेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं:-
Virus Scanner in Hindi
Virus Scanner एक प्रकार का antivirus प्रोग्राम होता है जो कि एक कंप्यूटर डिवाइस में malicious software को detect करने के लिए हार्डवेयर को scan करता है. ये प्रोग्राम विभिन्न operating system के लिए बनाए जाते हैं, और स्कैनिंग के तरीके manual या automatic हो सकते हैं।
दूसरे शब्दों में कहें तो, “एक virus scanner जो है वह anti-virus software पैकेज का एक हिस्सा होता है जो कि viruses और दूसरे हानिकारक चीज़ों को detect करने के लिए हार्ड-ड्राइव को स्कैन करता है.”
वायरस स्कैनर का लक्ष्य viruses और programs से होने वाले threats को identify और review करना है.
Scanners एंटी-वायरस सॉफ़्टवेयर के अन्य तत्वों, जैसे- virus container और अन्य tools के साथ मिलकर काम करते हैं।
एक एंटी-वायरस स्कैनर को वायरस स्कैनर भी कहा जा सकता है।
Virus Scanner Working in Hindi
वायरस स्कैनर बहुत ही traditional तरीके से कार्य करता है. यह एक database का प्रयोग करता है जिसे virus dictionary कहते है. इस dictionary में विभिन्न viruses के बहुत सारें codes होते है. जब यह किसी एक file को scan करता है तो यह file के code के हिस्से को लेता है और उसे virus dictionary में उपस्थित codes से तुलना करता है. अगर files एक समान है तो यह confirm हो जाता है कि computer में virus का attack हुआ है.
सरल शब्दों में कहें तो, पूरी स्कैन और detect करने की प्रक्रिया पहले से मौजूद viruses की dictionary पर निर्भर करती है।
निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये और आपके network security से related कोई question हो तो नीचे कमेंट करके बताइए. thanks.