DAA Algorithm in Hindi – डीएए एल्गोरिथ्म क्या है?

हेल्लो दोस्तों! आज हम post में what is DAA Algorithm in Hindi (डीएए एल्गोरिथ्म क्या है?) के बारें में पढेंगे और इसके characteristics को भी पढेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं:-

Algorithm in Hindi  – एल्गोरिथ्म क्या है?

एक algorithm कैलकुलेशन, डेटा प्रोसेसिंग, और automated reasoning tasks (स्वचालित तर्क कार्यों) को पूरा करने के लिए operations के steps का एक सेट होता है। एक अल्गोरिथ्म एक बहुत ही प्रभावी विधि है जिसे time और space (स्थान) की finite मात्रा के भीतर व्यक्त किया जा सकता है.

एक एल्गोरिथ्म के द्वारा हम किसी problem के solution को बहुत ही आसान और प्रभावी तरीके से represent कर सकते हैं. यदि हमारे पास किसी problem की algorithm है तो हम उसे किसी भी programming language में implement कर सकते हैं अर्थात अल्गोरिथ्म किसी भी programming language से independent होती है.

Characteristics of Algorithm in Hindi

एक algorithm की निम्नलिखित विशेषताएं होती हैं:-

1:- Correctness – इसे algorithm की जरूरत के आधार पर solution को प्रदान करना चाहिए.

2:- Finiteness – instructions की एक सीमित संख्या के execute होने के बाद एल्गोरिथम को पूरा अवश्य हो जाना चाहिए।

3:- इसमें ambiguity नही होनी चहिये अर्थात् प्रत्येक स्टेप define होना चहिये, जिसका केवल एक ही interpretation होना चहिये.

4:- algorithm का एक unique नाम अवश्य होना चहिये.

5:- प्रत्येक step के पास एक यूनिक define किया हुआ preceding और succeeding स्टेप होना चाहिए.

6:- इसमें आवश्यक inputs और results की संख्या और classification को बताया जाना चहिये.

7:- इसमें प्रत्येक instruction को execute करना संभव होना चाहिए.

8:- ज्यादा प्रयास किये बिना algorithm में बदलाव करना भी संभव होना चाहिए.

9:- algorithm किसी भी programming language से independent होती है.

निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल उपयोगी रहा हो तो इसे अपने classmates और friends के साथ अवश्य share कीजिये और आपके analysis and design algorithm से सम्बन्धित कोई question हो तो नीचे कमेंट करके बता सकते हैं. Thanks.

Leave a Comment