Information Warfare in Hindi – सूचना संग्राम क्या है?

हेल्लो दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में What is Information Warfare in Hindi (सूचना संग्राम क्या है?) के बारें में बताऊंगा, और इसके प्रकार के बारें में भी जानेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं:-

Information Warfare in Hindi

Information Warfare (सूचना संग्राम) एक कांसेप्ट है जिसमें अपने विरोधी से ज्यादा ताकतवर बनने के लिए information का बहुत ही चतुराई पूर्ण ढंग से और रणनीति पूर्वक उपयोग किया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य अपने विरोधी (opponent) से information superiority (सूचना श्रेष्टता) हासिल करना है.

सूचना संग्राम (information warfare) को cyber-warfare, electronic warfare और cyber attack भी कहते हैं.
पिछले कुछ दशकों में, information और communication technology में तेजी से वृद्धि हुई है और हमारे समाज में उनके बढ़ते प्रसार ने communication process में क्रांति ला दी है जिसके कारण information warfare का महत्व और भी बढ़ गया है.

आज के दौर में प्रत्येक country के लिए यह महत्वपूर्ण हो गया है कि वह अपने विरोधी देशों से ज्यादा information एकत्रित करें और वो information बेहतर होनी चाहिए. इसके साथ साथ देशों को अपनी cyber security को भी मजबूत बनाना होता है जिससे कि विरोधी देश के द्वारा किया गया cyber attack सफल ना हो.

information warfare में सही information को इक्कठा किया जाता है. और विरोधियों को गलत information दी जाती है, और सूचना का गलत प्रचार प्रसार किया जाता है जिससे कि विरोधियों का आत्मविश्वास और मनोबल दोनों को तोडा जा सके.

information warfare को निम्नलिखित तरीकों से अंजाम दिया जा सकता है:-

  • टेलीविजन, इन्टरनेट, और रेडियो ट्रांसमिशन को hijack करके.
  • टेलीविजन, internet और radio को jam करके.
  • logistic networks को disable किया जा सकता है.
  • दुश्मन के social media networks को disable करके या उन्हें चकमा देकर.
  • stock exchange में होने वाले transactions को नुकसान पंहुचा करके.
  • drones का उपयोग करके या दूसरे अन्य निगरानी करने वाले robots का प्रयोग करके.

पहले के दौर में लड़ाई हथियार्रों से होती थी परन्तु आजकल की लड़ाई information की लड़ाई है. इसमें internet के माध्यम से युद्ध किया जाता है.

information warfare के प्रकार

  • cyber-attacks – इसके लिए malware और viruses का प्रयोग किया जाता है.
  • command & control warfare (कमांड और नियंत्रण युद्ध)
  • electronic युद्ध
  • मनोवैज्ञानिक युद्ध
  • hacker युद्ध
  • आर्थिक सूचना युद्ध
  • विभिन्न प्रकार की unauthorized access के माध्यम से जानकारी चोरी करना.

निवेदन:- अगर आपके लिए cyber security की यह पोस्ट उपयोगी रही हो तो इसे अपने friends के साथ अवश्य share कीजिये और आपके पास कोई questions हो तो नीचे कमेंट करके बता सकते हैं. धन्यवाद.

Leave a Comment