हेल्लो दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में Graphics Mode in Hindi – ग्राफ़िक्स मोड क्या है? के बारें में पढेंगे, तो चलिए start करते हैं:-
Graphics Mode in Hindi
Graphic mode कंप्यूटर स्क्रीन या अन्य graphics device में images को प्रदर्शित करने का एक तरीका है.
दूसरे शब्दों में कहें तो, “ग्राफ़िक्स मोड एक कंप्यूटर डिस्प्ले मोड है जो pixels का प्रयोग करके images को generate करता है.”
screen पर lines और characters को एक एक pixel करके draw किया जाता है. Image का resolution और complexity इस बात पर निर्भर करती है कि उसमें total कितने pixels है और प्रत्येक pixel को कितने बिट्स assign किये गये हैं. प्रत्येक pixel में जितने ज्यादा bits होंगे उतने ही ज्यादा अधिक विभिन्न colors होंगे.
एक graphics device को विभिन्न resolution और colors के साथ विभिन्न graphics mode में operate किया जा सकता है. एक personal computer के लिए सामान्य mode – 256 colors के साथ 1024 * 768 pixels होगा.
निवेदन:– मुझे उम्मीद है कि आपके लिए यह article उपयोगी रहा होगा. इसे अपने friends के साथ share कीजिये और आपके इससे सम्बन्धित कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करके बताइए. thanks.
Nice post bro. But I have a question.
bhai 1 pixel me kitne bits hote hai.
1pixel me 8 bits
Graphics Mode ko Hindi me batane ke liye bahut bahut sukriya bhai!!